खंडवा। आदिम जाति विकास विभाग के तहत आने वाले आदिवासी छात्रावास के बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों आरोप है कि एक नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को छात्रावास स्थापना दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन छात्रावास में अधीक्षक ने कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया और न ही उन्हें बुलाया गया. इस पर छात्रों ने विभाग के आयुक्त से मिलकर अपना आक्रोश जताते हुए अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आदिम जाति विकास विभाग के आदेश पर छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन होना था. इसमें खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण, सहभोज और पुरस्कार वितरण किया जाना था. लेकिन छात्रावास में किसी तरह का कोई आयोजन नहीं किया गया.
इस पर अधीक्षक का कहना था कि, छात्रावास में स्थापन दिवस कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया गया था. लेकिन कार्यक्रम में बच्चों की संख्या कम थी और कार्यक्रम शासन के अनुसार ही हुआ था. पूरे मामले पर आदिम जाति विकास विभाग के आयुक्त नीलेश रघुवंशी ने संज्ञान लेते हुए अधीक्षक से जवाब तलब किया है. रघुवंशी का कहना है कि जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.