खंडवा। क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट़्टा चलाने वाले इंदौर के मोहन उर्फ मोनू और प्रतीक चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन दोनों में मुख्य सरगना मोनू है, जो एक ऐप के जरिए क्रिकेट पर सट्टा लगवाता था. ऐप में खाता खुलवाने के लिए आरोपी एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये लेता था, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
- मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा
मोघट थाने में डिजिटल सट्टे के मामले को लेकर मोघट थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस ऋषिकेश मीणा ने कॉन्फ्रेंस ली, उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को सिंधी कॉलोनी में ऑनलाइन सट्टा चला रहे राजकुमार और रवि को गिरफ्तार किया था, पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि दोनों के तार क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले एक गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो एक ऐप के नाम से सट्टा चला रहे हैं, दोनों आरोपियों के पास से मिली जानकारी के आधार पर पदमनगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर को टीम के साथ इंदौर भेजा गया, इंदौर में प्रतीक पुत्र अरविंद चौहान और मोहन उर्फ मोनू पुत्र ओमप्रकाश वाधवानी के ठिकाने पर दबिश दी गई, दोनों इंदौर के सिंधी कॉलोनी के निवासी हैं, प्रतीक और मोहन उर्फ माेनू को गिरफ्तार कर खंडवा लाया गया.
- सट्टा लगाने के लिए जमा कराए जाते थे 10 हजार रुपए
आईपीएस मीणा ने बताया कि इस पूरे मामले में मास्टर मोनू वाधवानी है, वह सट्टा ऑनलाइन संचालित करता था, इसके लिए उसने एक ऐप बना रखी थी, ऐप से जुड़ने के लिए 10 हजार रुपए लेकर खाता खुलवाया जाता था, इसके बाद वेब एड्रेस से आईडी पासवार्ड दिए जाते थे, और इसी ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था, इस गिरोह में प्रदेश के अलावा भी अन्य प्रदेशों में वाधवानी ने अपना नेटवर्क फैला रखा है, आरोपियों के पास 9 एटीएम और एक डेबिट कार्ड मिले हैं, इसके अलावा 9 मोबाईल, 1 लेपटॉप और अन्य सट्टा संचालीत किए जाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले उपक्रम और नोटबुक मिले हैं, इसके अलावा पुलिस ने 20 हजार 750 रुपये जब्त किए हैं.
पुलिस ने 11 जनवरी को मोघट क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में दबिश देकर राजू उर्फ राजकुमार और रवि आसवानी को गिरफ्तार किया था, आरोपी राजकुमार के घर में ही ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस दौरान 40 लाख से अधिक का सट्टा पकड़ा था. इसी दौरान एक डायरी में एक करोड़ से अधिक का हिसाब लिखा हुआ मिला,आरोपियों ने 6 मोबाईल, एक लेपटॉप, एक टीवी, एक सेट टॉप बॉक्स, एक डीवीआर एक की बोर्ड, एक नोटबुक और 11 हजार 450 रुपए जब्त किए गए, मोघट थाने में दर्ज किया गया है.