खंडवा। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी हो रही है. जिले में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. 24 जून यानि गुरूवार के दिन कोरोना के 6 नए पॉजिटिव मामले मिलने से सनसनी फैल गई है. कई दिनों के बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 300 के करीब पहुंच गई है. इसके बाद से ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
6 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि
शासकीय मेडिकल कॉलेज से गुरूवार को कुल 92 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिसमें से 86 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी, जबकि 6 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. यह पॉजिटिव मामले अलग-अलग जगहों से दर्ज किए गए है, जिसमें सैफी कॉलोनी से 3, छोटा अवार से 2 और मोरधड़ी ग्रामीण क्षेत्र का एक मरीज शामिल हैं.
संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर हुआ 298
अब तक कोरोना वायरस के 5 हजार 275 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से कुल 298 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 4 हजार 574 सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. साथ ही 262 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. इस प्रकार से जिले में कोरोना का रिकवरी रेट लगभग 87.91 प्रतिशत है. वहीं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से अब तक 17 मरीजों की जान चली गई है.