खंडवा। जिले के जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा के निलंबन के विरोध में जनसंपर्क अधिकारियों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है. जनसंपर्क अधिकारी संघ ने आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खांडे को इस मामले में एक पत्र सौंपा है. संघ का कहना है कि बृजेश शर्मा के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लें और कलेक्टर खंडवा को निलंबित किया जाए, जब तक बृजेंद्र शर्मा कर निलंबन वापस नहीं हो जाता तब तक हड़ताल चलती रहेगी.
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जनसंपर्क अधिकारी बृजेंद्र शर्मा के निलंबन के साथ शुरू हुआ है. दरअसल इंदौर कमिश्नर ने छुट्टी के दिन कार्रवाई करते हुए खंडवा पीआरओ को सस्पेंड किया और वजह बताई कि वह मंत्री के दौरे का कवरेज नहीं करते हैं. जनसंपर्क अधिकारी संगठन ने आदेश की निंदा की. पीआरओ बृजेंद्र शर्मा को सस्पेंड करने पर प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संगठन का कहना है कि सरकार आईएएस को प्रोटेक्ट कर रही है.
सस्पेंड PRO के समर्थन में हड़ताल ! कलेक्टर की 'तानाशाही' के खिलाफ एकजुट जनसंपर्क संगठन
कलेक्टर के पास नहीं हैं ट्रांसफर के अधिकार
जनसंपर्क अधिकारियों कहना है कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है. मामले पर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे. जनसंपर्क आयुक्त सुदामा खांडे का कहना है कि कलेक्टर को ट्रांसफर का अधिकार नहीं है. ट्रांसफर करने का अधिकार सिर्फ शासन के पास है, कलेक्टर को अधिकार नहीं है. हम आर्डर देखेंगे उन्होंने किस आधार पर ट्रांसफर किया है.