ETV Bharat / state

MP के इस शहर में चट्टान उगल रही अद्भुत पत्थर, हकीकत है या चमत्कार? जानिए - Precious stones found excavation in MP

इंदौर-इच्छापुर फोरलेन सड़क के निर्माण के दौरान देशगांव घाटी (bright stones found in deshgaon valley) में अनूठे किस्म के चमकीले पत्थर मिले हैं. हनुमान मंदिर के सामने चट्टान से पत्थरों के निकलने की खबर अब चर्चा का विषय बन गई है. पत्थरों को देखने के लिए भीड़ लग रही है. वहीं महाराष्ट्र के व्यापारियों द्वारा इन पत्थरों को छुपकर खरीदने की भी बात सामने आ रही है. जानें क्या है इन पत्थरों का राज.

Rock gems in Khandwa mines
एमपी में मिले चट्टान से अद्भुत पत्थर
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 1:52 PM IST

खंडवा। इंदौर-इच्छापुर फोरलेन निर्माण में देशगांव घाटी (bright stones found in deshgaon valley) में हनुमान मंदिर के सामने चट्टान से चमकीले पत्थर निकल रहे है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. साथ ही लोगों के लिए कौतूहल का विषय भी बनी हुई है. पत्थरों को देखने के लिए इलाके में भीड़ लग रही है. बताया जा रहा है कि इन चमकीले पत्थरों का उपयोग शो-पीस बनाने और घर में सजावट के लिए किया जाता है. महाराष्ट्र के व्यापारियों द्वारा इन पत्थरों को चोरी छुपे खरीदा जा रहा है. इधर इस मामले में एमपी का खनिज विभाग अभी जांच करने की बात कर रहा है कि ये पत्थर कौन से हैं और इनकी कीमत क्या है.

एमपी में मिले चट्टान से अद्भुत पत्थर

इंदौर-इच्छापुर फोरलेन पर जारी है काम

इंदौर-इच्छापुर फोरलेन पर एचआरवाय कुंडू कंस्ट्रक्शन कंपनी (HRY Kundu Constructions company) काम कर रही है. कंपनी ने देशगांव घाटी के पास टीले को काटा जब काटा तब यह पत्थर बाहर निकले. टीले पर हनुमान भगवान का मंदिर बना हुआ है, मंदिर के पास ही खुदाई करते समय जमीन के अंदर से चमकीले पत्थर निकले. पत्थर निकलने की खबर लगते ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नागपुर और अन्य जिलों के व्यापारी यहां आ गए. वहीं दूसरी तरफ लोग भी चमकीले पत्थरों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही बढ़ गई हैं. बताया जाता है कि कुछ लोग पत्थर छांटकर अपने साथ ले गए. जिसके बाद कंपनी ने आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.

खनिज विभाग ने लिए सैंपल

सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर को खनिज विभाग का अमला देशगांव घाटी पर चमकीले पत्थर देखने पहुंचा. जिसके बाद एक कर्मचारी को गड्ढे में उतारा गया. यहां से एक-एक कर अलग-अलग तरह के पत्थरों के सैंपल लिए गए. हरे रंग के साथ चमकते पत्थर मिले हैं. यहां एक पूरी चट्टान ही चमकीले पत्थरों की निकली है. हालांकि कंपनी ने मंगलवार रात में चट्टान में ब्लास्ट करवा दिया था. इससे पत्थर नीचे दब गए हैं. वहीं कंपनी के कर्मचारी पत्थर को सामान्य पत्थर बता रहे हैं.

अब दर्शन ही नहीं खजराना गणेश मंदिर में मिलेगी विशेष शिक्षा, पढ़िए कैसे

कर्मचारी ने बताया सामान्य पत्थर

सुपरवाईजर आद्या तिवारी का कहना है कि यह सामान्य पत्थर हैं, जो हर जगह खुदाई में निकल आते हैं. नदी में भी यह मिल जाते है. इसे बेवजह तूल देकर अफवाह फैलाई जा रही है. हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर के पास फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा हैं, यहां चट्टान में चमकीले पत्थर निकलने के बारे में पता चला था. पत्थर देखने पर यह एक सामान्य पत्थर की तरह ही हैं जो कहीं भी मिल जाते है. वहीं खनिज विभाग का कहना है कि देशगांव घाट पर मिले चमकीले पत्थर क्या हैं, यह जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. (Mineral department engaged in investigation)

खंडवा। इंदौर-इच्छापुर फोरलेन निर्माण में देशगांव घाटी (bright stones found in deshgaon valley) में हनुमान मंदिर के सामने चट्टान से चमकीले पत्थर निकल रहे है. यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. साथ ही लोगों के लिए कौतूहल का विषय भी बनी हुई है. पत्थरों को देखने के लिए इलाके में भीड़ लग रही है. बताया जा रहा है कि इन चमकीले पत्थरों का उपयोग शो-पीस बनाने और घर में सजावट के लिए किया जाता है. महाराष्ट्र के व्यापारियों द्वारा इन पत्थरों को चोरी छुपे खरीदा जा रहा है. इधर इस मामले में एमपी का खनिज विभाग अभी जांच करने की बात कर रहा है कि ये पत्थर कौन से हैं और इनकी कीमत क्या है.

एमपी में मिले चट्टान से अद्भुत पत्थर

इंदौर-इच्छापुर फोरलेन पर जारी है काम

इंदौर-इच्छापुर फोरलेन पर एचआरवाय कुंडू कंस्ट्रक्शन कंपनी (HRY Kundu Constructions company) काम कर रही है. कंपनी ने देशगांव घाटी के पास टीले को काटा जब काटा तब यह पत्थर बाहर निकले. टीले पर हनुमान भगवान का मंदिर बना हुआ है, मंदिर के पास ही खुदाई करते समय जमीन के अंदर से चमकीले पत्थर निकले. पत्थर निकलने की खबर लगते ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नागपुर और अन्य जिलों के व्यापारी यहां आ गए. वहीं दूसरी तरफ लोग भी चमकीले पत्थरों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही बढ़ गई हैं. बताया जाता है कि कुछ लोग पत्थर छांटकर अपने साथ ले गए. जिसके बाद कंपनी ने आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है.

खनिज विभाग ने लिए सैंपल

सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर को खनिज विभाग का अमला देशगांव घाटी पर चमकीले पत्थर देखने पहुंचा. जिसके बाद एक कर्मचारी को गड्ढे में उतारा गया. यहां से एक-एक कर अलग-अलग तरह के पत्थरों के सैंपल लिए गए. हरे रंग के साथ चमकते पत्थर मिले हैं. यहां एक पूरी चट्टान ही चमकीले पत्थरों की निकली है. हालांकि कंपनी ने मंगलवार रात में चट्टान में ब्लास्ट करवा दिया था. इससे पत्थर नीचे दब गए हैं. वहीं कंपनी के कर्मचारी पत्थर को सामान्य पत्थर बता रहे हैं.

अब दर्शन ही नहीं खजराना गणेश मंदिर में मिलेगी विशेष शिक्षा, पढ़िए कैसे

कर्मचारी ने बताया सामान्य पत्थर

सुपरवाईजर आद्या तिवारी का कहना है कि यह सामान्य पत्थर हैं, जो हर जगह खुदाई में निकल आते हैं. नदी में भी यह मिल जाते है. इसे बेवजह तूल देकर अफवाह फैलाई जा रही है. हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर के पास फोरलेन सड़क का निर्माण चल रहा हैं, यहां चट्टान में चमकीले पत्थर निकलने के बारे में पता चला था. पत्थर देखने पर यह एक सामान्य पत्थर की तरह ही हैं जो कहीं भी मिल जाते है. वहीं खनिज विभाग का कहना है कि देशगांव घाट पर मिले चमकीले पत्थर क्या हैं, यह जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. (Mineral department engaged in investigation)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.