खंडवा। प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है. जिसके चलते आज खंडवा में सब्जी बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों का मानना हैं कोरोना वायरस के बड़े पैमाने पर फैलने के बाद जनता कर्फ्यू जैसा कदम जरूरी हैं. वहीं रविवार को बाजार बंद रहा सकता है. इसलिए लोग एक दिन पहले ही साग सब्जियों का स्टॉक कर रहे हैं.
देशभर में रविवार को सुबह 7 से लेकर रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया गया है. ये आह्वान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देशभर में कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए किया गया है. वहीं इसके एक दिन पहले शनिवार को खंडवा के सब्जी बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली. लोगों का कहना है कि रविवार को जनता कर्फ्यू लागू होगा जिसके चलते हो सकता है सब्जियां न मिले.
वहीं सब्जी विक्रेताओं का भी यही मानना है कि जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को वे अपनी दुकान नहीं खोल पाएंगे. इसलिए आज के दिन लोग अधिक संख्या में आ रहे हैं और अधिक मात्रा में भी सब्जी खरीद रहे हैं. इसके साथ ही सब्जियों की कीमतों में भी आंशिक वृद्धि हुई है.