खंडवा। आपदा प्रबंधन समिति की तहसील स्तरीय बैठक के बाद क्षेत्र को मिली दो एंबुलेंस को लोकार्पित करने के लिए आए वन मंत्री विजय शाह पुरानी एंबुलेंस देख भडक गए. उन्होंने फीता कटने से इंकार करते हुए नई एंबुलेंस उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान एक एंबुलेंस चालु नहीं होने पर मंत्री शाह ने स्वयं धक्का लगाकर उसे रवाना किया.
- मंत्री ने सीएमएचओ को लगाई फटकार
दरअसल बुधवार को हरसूद में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक और वन मंत्री शाह पहुंचे थे. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि सीएम साहब से हरसूद क्षेत्र के लिए दो अतिरिक्त सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस स्वीकृत कराई गई है. इनसे क्षेत्र के मरीजों को रेफर करने में आसानी होगी, लेकिन बैठक उपरांत जब मंत्री एंबुलेंस को लोकार्पित करने के लिए सभागृह से बाहर आए, तो वहां दो पुरानी कंडम एंबुलेंस देख सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान को फटकारते हुए पुराने एंबुलेंस भेजने पर नाराजगी जताई. इस दौरान कलेक्टर अनय द्विवेदी, एसडीएम डॉ. परिक्षित झाडे़, सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
वन मंत्री ने किया खंडवा में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
- मंत्री ने एंबुलेंस को लगाया धक्का
नाराज मंत्री द्वारा एंबुलेंस वापस ले जाने का कहा तो वह स्टार्ट नहीं होने पर मंत्री ने धक्का देकर एंबुलेंस को रवाना किया. इस संबंध में 108 एंबुलेंस की व्यवस्था के नोडल अधिकारी व्हीएस मंडलोई ने बताया कि जिले में चिकित्सा कंपनी के पास नया वाहन अभी उपलब्ध नहीं होने से अस्थाई तौर पर दो एंबुलेंस भेजी गई थी. जल्द ही नई सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी.