ETV Bharat / state

नेहरू युवा केंद्र ने भी किया कोरोना में बेहतर कार्य, शहर से गांव तक लोगों को किया जागरूक - खंडवा कोरोना

कोरोना संक्रमण काल में अनेकों स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आकर लोगों की मदद के लिए उन्हें जागरूक किया. वहीं भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल युवा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेहरू युवा केंद्र ने भी इस महामारी के दौर में बेहतर काम किया है. लोगों को जागरूक करने से लेकर कोरोना से जंग में हर प्रकार की मदद के लिए आगे आए नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक पूजा कौशिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

Nehru Yuva Kendra did commendable work in Corona
नेहरू युवा केंद्र ने कोरोना में किया सराहनीय काम
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 9:32 AM IST

खंडवा। कोरोना संक्रमण काल को चार महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. इन 4 महीने के दौरान कोरोना महामारी कई जानें ली और इससे पूरे देशभर में लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं. अभी भी कोरोना का संक्रमण काल खत्म नहीं हो पाया है. वहीं जिले में नेहरू युवा केंद्र ने कोरोना काल के दौरान लोगों की हर प्रकार से मदद की.

नेहरू युवा केंद्र ने कोरोना में किया सराहनीय काम

नेहरू युवा केंद्र ने शहर से लेकर गांव- गांव तक लोगों को जागरूक करने का काम किया. नेहरू युवा केंद्र के जिले भर में फैले युवा मंडल महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने कोरोना के दौर में लोगों को बचाने के लिए काम किया.

नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूजा कौशिक ने बताया कि कोरोना महामारी में नेहरू युवा केंद्र ने भी भारत सरकार के माध्यम से कदम से कदम मिलाकर इस महामारी से लड़ाई में काम किया है. हमारे महिला मंडल, युवा मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन ग्रामीण क्षेत्रों तक कराया.

Volunteers of Nehru Yuva Kendra made people aware by writing messages on the walls
नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने दीवारों पर संदेशों को लिखकर लोगों को जागरूक किया

वॉलंटियर्स ने हजारों लोगों को खुद से बनाए हुए मास्क वितरित किए और उन्हें पहनने की समझाइश दी. कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप लोगों से डाउनलोड कराया और उसको उपयोग करने की समझाइश भी दी. साथ ही वॉलेंटियर्स द्वारा दीक्षा ऐप के माध्यम से हजारों लोगों को कोविड-19 का बेसिक प्रशिक्षण दिया है.

घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

देश में जब से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था. तभी से नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल, महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में निकलकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और इसके बाद कोरोना से बचाव और जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से जैसे वाल पेंटिंग्स, रोड पेंटिंग्स और अन्य गतिविधियां से प्रसार प्रचार किया.

Volunteers of Nehru Yuva Kendra have provided food to migrant laborers
नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया है

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल, महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने पूरे जिले के सातों ब्लॉक में कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे पुलिस, डॉक्टर और अन्य समाज सेवियों का सम्मान किया. साथ ही उन्हें हाथ से बनाए हुए मास्क भी वितरित किए.

प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन

युवा केंद्र के जिला समन्वयक पूजा कौशिक के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को कार्यकर्ताओं ने भोजन कराया. अन्य राज्यों से आ रहे जिले के एवं अन्य जिलों के प्रवासी मजदूरों को नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स द्वारा भोजन कराया गया. साथ ही साथ ही प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया.

नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूजा कौशिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र खंडवा जिले के युवा मंडल, महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने फील्ड पर उतरकर कोरोना से जागरूकता और बचाव के लिए जिस तरह के प्रोग्राम चलाए हैं, उससे खंडवा जिले में कोरोना के प्रति जागरूकता और बचाव को लेकर अच्छा खासा काम हुआ है और यही वजह है कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने कोरोना से अपना सुरक्षित बचाव किया है.

खंडवा। कोरोना संक्रमण काल को चार महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. इन 4 महीने के दौरान कोरोना महामारी कई जानें ली और इससे पूरे देशभर में लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं. अभी भी कोरोना का संक्रमण काल खत्म नहीं हो पाया है. वहीं जिले में नेहरू युवा केंद्र ने कोरोना काल के दौरान लोगों की हर प्रकार से मदद की.

नेहरू युवा केंद्र ने कोरोना में किया सराहनीय काम

नेहरू युवा केंद्र ने शहर से लेकर गांव- गांव तक लोगों को जागरूक करने का काम किया. नेहरू युवा केंद्र के जिले भर में फैले युवा मंडल महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने कोरोना के दौर में लोगों को बचाने के लिए काम किया.

नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूजा कौशिक ने बताया कि कोरोना महामारी में नेहरू युवा केंद्र ने भी भारत सरकार के माध्यम से कदम से कदम मिलाकर इस महामारी से लड़ाई में काम किया है. हमारे महिला मंडल, युवा मंडल, राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के नियमों का पालन ग्रामीण क्षेत्रों तक कराया.

Volunteers of Nehru Yuva Kendra made people aware by writing messages on the walls
नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने दीवारों पर संदेशों को लिखकर लोगों को जागरूक किया

वॉलंटियर्स ने हजारों लोगों को खुद से बनाए हुए मास्क वितरित किए और उन्हें पहनने की समझाइश दी. कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु ऐप लोगों से डाउनलोड कराया और उसको उपयोग करने की समझाइश भी दी. साथ ही वॉलेंटियर्स द्वारा दीक्षा ऐप के माध्यम से हजारों लोगों को कोविड-19 का बेसिक प्रशिक्षण दिया है.

घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक

देश में जब से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया था. तभी से नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल, महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में निकलकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की और इसके बाद कोरोना से बचाव और जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से जैसे वाल पेंटिंग्स, रोड पेंटिंग्स और अन्य गतिविधियां से प्रसार प्रचार किया.

Volunteers of Nehru Yuva Kendra have provided food to migrant laborers
नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स ने प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया है

कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल, महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने पूरे जिले के सातों ब्लॉक में कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे पुलिस, डॉक्टर और अन्य समाज सेवियों का सम्मान किया. साथ ही उन्हें हाथ से बनाए हुए मास्क भी वितरित किए.

प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन

युवा केंद्र के जिला समन्वयक पूजा कौशिक के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को कार्यकर्ताओं ने भोजन कराया. अन्य राज्यों से आ रहे जिले के एवं अन्य जिलों के प्रवासी मजदूरों को नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स द्वारा भोजन कराया गया. साथ ही साथ ही प्रवासी मजदूरों को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया.

नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक पूजा कौशिक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र खंडवा जिले के युवा मंडल, महिला मंडल और राष्ट्रीय स्वयंसेवको ने फील्ड पर उतरकर कोरोना से जागरूकता और बचाव के लिए जिस तरह के प्रोग्राम चलाए हैं, उससे खंडवा जिले में कोरोना के प्रति जागरूकता और बचाव को लेकर अच्छा खासा काम हुआ है और यही वजह है कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने कोरोना से अपना सुरक्षित बचाव किया है.

Last Updated : Aug 22, 2020, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.