ETV Bharat / state

Navratri 2022: 5 हजार साल पुराना है खंडवा तुलजा भवानी का मंदिर, यहां दिन में तीन रूपों में दर्शन देती हैं मां - 5 हजार साल पुराना है खंडवा तुलजा भवानी का मंदिर

खंडवा तुलजा भवानी का मंदिर का पुरातत्व धरोहर में से एक है. इसका इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है. ऐसा माना जाता हैं कि रामायण काल में जब भगवान श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास मिला था उस समय भगवान राम खांडव वन (खंडवा ) आए थे. उस समय प्रभु श्रीराम ने माँ को प्रसन्न करके उनसे अस्त्र शास्त्र प्राप्त किए थे.जिसका उपयोग उन्होंने रावण के साथ युद्ध में किया था. इसके अलावा इस मंदिर से जुड़ी और भी कई किवदंतियां हैं. Navratri 2022

Navratri 2022 Khandwa Tulja Bhavani Temple
खंडवा तुलजा भवानी मंदिर
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 1:11 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में मां तुलजा भवानी माता का अलौकिक मंदिर है, मां यहां रौद्र रूप धारण किए हुए हैं. इस रूप को मां कालका (काली माता) के रुप में पूजा जाता है, अति प्राचीन मंदिर करीब पांच हजार साल पुराना बताया जाता है. माता का यह मंदिर स्वंय भू है, भक्तों के अगाध आस्था के केंद्र माता के मंदिर में हर समय श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. खासतौर पर शारदीय नवरात्र में मंदिर में सुबह करीब चार बजे श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है. Navratri 2022

5 हजार साल पुराना है खंडवा तुलजा भवानी का मंदिर

तीन बार रूप हदलती हैं माता: अतिप्राचीन मंदिरों में से खंडवा तुलजा भवानी का मंदिर है, इस मंदिर की खास बात है कि दिन में तीन बार मां अपने रुप बदलती है. सुबह बाल्य अवस्था, दोपहर में महिला और शाम के समय मां का रूप वृद्धावस्था का होता है. मंदिर करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, मंदिर के गर्भगृह में आकर्षक नक्काशी का काम किया गया है, इससे मंदिर की भव्यता का एहसास होता है. गर्भगृह की दीवारों पर चाँदी से नक्काशी की गई है जो देखने में अनूठी प्रतीत होती है, देवी पर चांदी का छत्र सुशोभित है. माता के मुकुट को चांदी एवं मीनाकारी से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी राजेंद्र चाैहान ने बताया कि, "मंदिर करीब पांच हजार वर्ष पुराना है, मंदिर रामायण काल का है. प्रतिदिन माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है, मंदिर में देशभर से श्रद्धालु आते हैं. यह जिले का ही नहीं पुरे निमाड़ा का प्रसिद्ध मंदिर है."

हर मनोकामना पूर्ण करतीं हैं मां: तुलजा भवानी का यह मंदिर संपूर्ण क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केन्द्र है, यहां आने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है. माता के दर्शन मात्र से ही दुखों का नाश होता है, यहां आने के बाद कष्टो का निवारण हो जाता है. नवरात्रि में मंदिर में मानो यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. दर्शन करने के लिए लोगों को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है.

Shardiya navratri 2022 माता को कैसे करें प्रसन्न, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि

यह भी मान्यता: इस मंदिर को लेकर कुछ पौराणिक कथाएं भी हैं. बताया जाता है कि मंदिर में त्रेता और द्वापर युग के समय से माता यहां विराजमान है, वनवास के समय भगवान राम ने इस मंदिर में पूजा-पाठ भी की थी. रामायण के अलावा महाभारत में मंदिर का वर्णन मिलता है. ग्रंथो में जिस खांडव वन के बारे में बताया गया है, वह इसी क्षेत्र को माना गया है. इसी के चलते खंडवा नाम पड़ा. कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने खांडव वनों में अपने वनवास के दौरान समय बिताया था और इसी शक्तिस्थल पर माता की पूजा की थी.

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में मां तुलजा भवानी माता का अलौकिक मंदिर है, मां यहां रौद्र रूप धारण किए हुए हैं. इस रूप को मां कालका (काली माता) के रुप में पूजा जाता है, अति प्राचीन मंदिर करीब पांच हजार साल पुराना बताया जाता है. माता का यह मंदिर स्वंय भू है, भक्तों के अगाध आस्था के केंद्र माता के मंदिर में हर समय श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. खासतौर पर शारदीय नवरात्र में मंदिर में सुबह करीब चार बजे श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है. Navratri 2022

5 हजार साल पुराना है खंडवा तुलजा भवानी का मंदिर

तीन बार रूप हदलती हैं माता: अतिप्राचीन मंदिरों में से खंडवा तुलजा भवानी का मंदिर है, इस मंदिर की खास बात है कि दिन में तीन बार मां अपने रुप बदलती है. सुबह बाल्य अवस्था, दोपहर में महिला और शाम के समय मां का रूप वृद्धावस्था का होता है. मंदिर करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, मंदिर के गर्भगृह में आकर्षक नक्काशी का काम किया गया है, इससे मंदिर की भव्यता का एहसास होता है. गर्भगृह की दीवारों पर चाँदी से नक्काशी की गई है जो देखने में अनूठी प्रतीत होती है, देवी पर चांदी का छत्र सुशोभित है. माता के मुकुट को चांदी एवं मीनाकारी से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी राजेंद्र चाैहान ने बताया कि, "मंदिर करीब पांच हजार वर्ष पुराना है, मंदिर रामायण काल का है. प्रतिदिन माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है, मंदिर में देशभर से श्रद्धालु आते हैं. यह जिले का ही नहीं पुरे निमाड़ा का प्रसिद्ध मंदिर है."

हर मनोकामना पूर्ण करतीं हैं मां: तुलजा भवानी का यह मंदिर संपूर्ण क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केन्द्र है, यहां आने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है. माता के दर्शन मात्र से ही दुखों का नाश होता है, यहां आने के बाद कष्टो का निवारण हो जाता है. नवरात्रि में मंदिर में मानो यहां आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. दर्शन करने के लिए लोगों को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है.

Shardiya navratri 2022 माता को कैसे करें प्रसन्न, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विधि

यह भी मान्यता: इस मंदिर को लेकर कुछ पौराणिक कथाएं भी हैं. बताया जाता है कि मंदिर में त्रेता और द्वापर युग के समय से माता यहां विराजमान है, वनवास के समय भगवान राम ने इस मंदिर में पूजा-पाठ भी की थी. रामायण के अलावा महाभारत में मंदिर का वर्णन मिलता है. ग्रंथो में जिस खांडव वन के बारे में बताया गया है, वह इसी क्षेत्र को माना गया है. इसी के चलते खंडवा नाम पड़ा. कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने खांडव वनों में अपने वनवास के दौरान समय बिताया था और इसी शक्तिस्थल पर माता की पूजा की थी.

Last Updated : Sep 23, 2022, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.