खंडवा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को भाजपा की पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया, इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ धूनीवाले दादाजी दरबार में समाधि दर्शन किए और पूजा अर्चना कर धूनी माई में आहुति दी. संतों ने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया, दादाजी दरबार से गडकरी का काफिला उत्कृष्ट विद्यालय परिसर स्थित सभास्थल पहुंचा, जहां उन्होंने आशीर्वाद यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, यात्रा संभाग प्रभारी और इंदौर सांसद शंकर लालवानी, यात्रा प्रभारी जयपाल सिंह चावड़ा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे, नारायण पटेल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस उपस्थित रहे.
-
"अभी तक का विकास सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर तो शुरू होना बाकी है..."
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मध्यप्रदेश अगर बीमारू से विकसित राज्य बना है, तो इसका श्रेय हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जाता है।
- माननीय श्री @nitin_gadkari जी#जनआशीर्वाद_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/Nay3AhpCrM
">"अभी तक का विकास सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर तो शुरू होना बाकी है..."
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 6, 2023
मध्यप्रदेश अगर बीमारू से विकसित राज्य बना है, तो इसका श्रेय हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जाता है।
- माननीय श्री @nitin_gadkari जी#जनआशीर्वाद_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/Nay3AhpCrM"अभी तक का विकास सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर तो शुरू होना बाकी है..."
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 6, 2023
मध्यप्रदेश अगर बीमारू से विकसित राज्य बना है, तो इसका श्रेय हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जाता है।
- माननीय श्री @nitin_gadkari जी#जनआशीर्वाद_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/Nay3AhpCrM
एमपी में विकास की असली फिल्म बाकी: मध्य प्रदेश के खंडवा में आज जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गडकरी ने कहा कि "गांव, गरीब और किसान का कल्याण करना ही भाजपा सरकार का संकल्प है. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दूंगा कि मध्य प्रदेश को लगातार 7बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है. एक समय मध्य प्रदेश की चर्चा बीमारू राज्य के रूप में होती थी, आज विकसित प्रदेश के रूप में होती है. मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में देश में अव्वल है. इसके साथ ही एमपी पावर स्टेशन में अव्वल आया है, इसका क्रेडिट सीएम शिवराज को ही जाता है. फिलहाल अभी तो एमपी में विकास का ट्रेलर है, असली फिल्म तो अभी बाकी है."
शिवराज ने गरीबों के जीवन को बदला: गडकरी ने आगे कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का किसान अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बन रहा है. हमने पहली बार किसानों द्वारा तैयार किए बायो इथेनॉल का उपयोग वाहनों में किया है. गांव समृद्ध और संपन्न होना चाहिए, स्मार्ट सिटी की तरह स्मार्ट गांव बनना चाहिए. मुझे गर्व है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में शिवराज जी ने प्रदेश में 44 लाख पीएम आवास देकर गरीबों का जीवन बदला है. मोदी जी के नेतृत्व में 24 घंटे बिजली, अच्छी सड़क, पेयजल की सुविधाएं देशवासियों को मिल रही हैं."
Read More: |
भाजपा को चाहिए जनता का आशीर्वाद: नितिन गडकरी ने कहा कि "ये जन आशीर्वाद यात्रा मध्य प्रदेश का भविष्य बदलने और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए आपका आशीर्वाद लेने आई है. 2003 से पहले मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत बेहद खराब थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद शानदार रोड नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में है और इसका श्रेय जनता को है, इसलिए मध्य प्रदेश को समृद्ध और स्वर्णिम बनाने के लिए आपका आशीर्वाद भाजपा को चाहिए."
-
शिवराज जी ने ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य होगा।
- माननीय श्री @nitin_gadkari जी#जनआशीर्वाद_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/CRC1CoOfa4
">शिवराज जी ने ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2023
मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य होगा।
- माननीय श्री @nitin_gadkari जी#जनआशीर्वाद_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/CRC1CoOfa4शिवराज जी ने ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत बड़ा काम किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2023
मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला भारत का पहला राज्य होगा।
- माननीय श्री @nitin_gadkari जी#जनआशीर्वाद_भाजपा_के_साथ pic.twitter.com/CRC1CoOfa4
ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला एमपी होगा पहला राज्य: यूनियन मिनिस्टर ने यात्रा को रवाना करते हुए एक बड़ी जानकारी भी शेयर की. उन्होने कहा कि अब देश ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ चला है लिहाजा इस दिशा में सरकार काफी गंभीर है. उन्होने कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने वाला देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश होगा. जैसे रोड़ नेटवर्क का जाल एमपी में बिछाया है वैसे ही भविष्य में सरकार राज्य में ग्रीन हाइड्रोजन तैयार करने का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएगी.