खंडवा। शहर से लगे सिरपुर गांव में शनिवार को तेंदुए ने अरबी निकाल रहे मजदूरों पर अचानक हमला कर दिया. इससे अनिल, सावित्रीबाई समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया है. तेंदुए के हमले से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को लच्छू पटेल के खेत में करीब 60 मजदूर अरबी निकाल रहे थे. इस बीच अचानक अरबी के पत्तों के बीच छुपे हुए तेंदुए ने मजदूरों पर हमला कर दिया. इससे खेत मे भगदड़ मच गई.
सिवनी के जंगल में मिला तेंदुए का शावक, अच्छी देखभाल के लिए भेजा गया भोपाल
हमले में रूपेश पुत्र दल्लू बारेला निवासी बोरखेड़ा, अनिल पुत्र राधू निवासी बोरखेड़ा, उपेश पुत्र सुपदु और सावित्री पत्नी संतोष बारेला घायल हुए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इधर मौके पर तेंदुए को देखने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर भीड़ लगा कर खड़े रहे. वन विभाग के अधिकारी तेंदुए की तलाश में काफी देर तक परेशान रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.