ETV Bharat / state

Kishore Kumar Alankaran से नवाजे जाएंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री, अशोक मिश्रा और अभिताभ भट्टाचार्य

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:37 PM IST

आवाज की दुनिया के शहंशाह, प्लेबैक सिंगिंग के सरताज और कॉमेडी के किंग किशोर कुमार उर्फ किशोर दा के नाम का प्रसिद्ध सम्मान समारोह तीन साल बाद फिर से होने जा रहा है. इसे उनकी नगरी खंडवा में आगामी 13 अक्टूबर को आयाेजित किया जा रहा है. बॉलीवुड में लंबे अर्से तक अपने गीतों की बादशाहत कायम रखने वाले किशोर दा के नाम होने वाले इस अलंकरण समारोह में इस बार पिछले तीन सालों के पुरस्कार एक साथ दिए जाएंगे. (kishore kumar alankaran samaroh) (kishore kumar alankaran abhitabha bhattacharya)

Etv Bharat
किशोर कुमार अलंकरण से नवाजे जाएंगे विवेक रंजन अग्निहोत्री

खंडवा। राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण तीन साल बाद फिर से होने जा रहा है. इस बार पटकथाकार अशोक मिश्रा, गीत लेखक अभिताभ भट्टाचार्य और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को यह सम्मान दिया जा रहा है. विगत 3 वर्षों से राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह नहीं हो पाया था. इस वर्ष यह राष्ट्रीय सम्मान समारोह किशोर दा की नगरी खंडवा में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन खंडवा के सहयोग से 13 अक्टूबर को आयोजित होगा. (khandva kishore kumar alankaran vivek agnihotri)

उषा ठाकुर होंगी मुख्य अतिथिः कार्यक्रम में वर्ष 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा मुंबई, 2020 के लिए गीत लेखक अमिताभ भट्टाचार्य, और वर्ष 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मुंबई को किशोर कुमार अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किशोरदा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रात: नगर निगम प्रशासन एवं किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के तत्वावधान में समाधि स्थल पर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं शाम 7 बजे सिविल लाइन स्थित किशोर कुमार सभागृह में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उषा ठाकुर होंगी. एक वर्ष चुनाव आचार संहिता और दो वर्ष के कोरोना काल के चलते किशोर अलंकरण समारोह खंडवा में नहीं हो सका. यह कार्यक्रम पहले भोपाल में आयोजित होता था, लेकिन तत्कालीन संस्कृति मंत्री विजय शाह के प्रयासों से विगत कई वर्षो से किशोर अलंकरण समारोह खंडवा में आयोजित होने लगा है. (khandva kishore kumar alankaran ashok mishra)

रविंद्र भवन में हुआ स्वच्छता सम्मान समारोह, सीएम शिवराज ने ग्रीन सिटी सोसाइटी को दिया स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार

सम्मानितों की उपलब्धि-पटकथाकारः अशोक मिश्रा एक प्रशंसित नाटककार, गीतकार और पटकथा लेखक हैं. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एन.एस.डी.) से स्नातक, उन्होंने बारह नाटक लिखे हैं. वह नसीम (1996) और समर (1999) के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हैं. उन्होंने वेलकम टू सज्जनपुर (2008) के लिए सर्वश्रेष्ठ संवादों के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड भी जीता.
गीतकारः अमिताभ भट्टाचार्य एक भारतीय गीतकार और उत्तर प्रदेश के बंगाली मूल के पाश्र्व गायक हैं. जो बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं. इन्हे सबसे पहले प्रसिद्धि फिल्म देव.डी के गाने इमोशनल अत्याचार से मिली. इसके बाद इन्होंने अमित त्रिवेदी के साथ बैंड मास्टर, रंगीला और रसीला गाना गाया. इन्होंने बॉलीवुड के कई गानों में अपनी आवाज दी है. साथ ही कई गाने भी लिखे. इन्होंने अपनी पहली फिल्म आमिर के बाद से अमित त्रिवेदी के साथ दोस्ती की और बाद में उनके साथ कई गाने लिखे और गाये. (kishore kumar alankaran abhitabha bhattacharya)
फिल्म निर्देशक व लेखकः विवेक रंजन अग्निहोत्री भारत के एक ख्यातिप्राप्त फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं. 2019 से वे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पैनल के सदस्य हैं. उन्हें 2019 में सर्वश्रेष्ठ पटकथा हेतु राष्ट्रीय फि़ल्म पुरस्कार से सम्मनित किया गया था. हिंदी फि़ल्म उद्योग में निर्देशक के रूप में उन्होंने चॉकलेट नामक फिल्म से की थी. जिसके बाद उन्होंने कई अन्य फिल्में बनाई. इन फिल्मों में द ताशकंद फाइल्स एवं कश्मीरी हिंदू नरसंहार और बहिर्गमन पर आधारित द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में शामिल हैं. जिन्होंने सामाजिक और राजनीतिक तौर पर संवेदनशील विषयों को छुआ है.
ये देंगे गीतों की प्रस्तुतिः देबोजीत साहा एक भारतीय पार्श्व गायक और कलाकार हैं. जो मुख्य रूप से हिंदी, बंगाली और असमिया भाषा की फिल्मों में सक्रिय हैं. साहा जी टीवी के रियलिटी शो, सारेगामा चैलेंज 2005 के विजेता थे. उन्हें वॉयस ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया था. वह सिंगिंग रियलिटी शो जी बांग्ला सारेगामापा के एंकर थे. वर्ष 2006, 2007 और 2008 में और 2008 में शिल्पा शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 2 में एक सेलिब्रिटी प्रतियोगी भी थे. देबोजीत को जी टीवी सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2017 के लिए ग्रैंड जूरी में से एक के रूप में देखा गया था. (khandva kishore kumar alankaran vivek agnihotri) (kishore kumar alankaran samaroh)

खंडवा। राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण तीन साल बाद फिर से होने जा रहा है. इस बार पटकथाकार अशोक मिश्रा, गीत लेखक अभिताभ भट्टाचार्य और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को यह सम्मान दिया जा रहा है. विगत 3 वर्षों से राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह नहीं हो पाया था. इस वर्ष यह राष्ट्रीय सम्मान समारोह किशोर दा की नगरी खंडवा में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन खंडवा के सहयोग से 13 अक्टूबर को आयोजित होगा. (khandva kishore kumar alankaran vivek agnihotri)

उषा ठाकुर होंगी मुख्य अतिथिः कार्यक्रम में वर्ष 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा मुंबई, 2020 के लिए गीत लेखक अमिताभ भट्टाचार्य, और वर्ष 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मुंबई को किशोर कुमार अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किशोरदा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रात: नगर निगम प्रशासन एवं किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के तत्वावधान में समाधि स्थल पर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं शाम 7 बजे सिविल लाइन स्थित किशोर कुमार सभागृह में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह एवं संगीत संध्या का आयोजन होगा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उषा ठाकुर होंगी. एक वर्ष चुनाव आचार संहिता और दो वर्ष के कोरोना काल के चलते किशोर अलंकरण समारोह खंडवा में नहीं हो सका. यह कार्यक्रम पहले भोपाल में आयोजित होता था, लेकिन तत्कालीन संस्कृति मंत्री विजय शाह के प्रयासों से विगत कई वर्षो से किशोर अलंकरण समारोह खंडवा में आयोजित होने लगा है. (khandva kishore kumar alankaran ashok mishra)

रविंद्र भवन में हुआ स्वच्छता सम्मान समारोह, सीएम शिवराज ने ग्रीन सिटी सोसाइटी को दिया स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार

सम्मानितों की उपलब्धि-पटकथाकारः अशोक मिश्रा एक प्रशंसित नाटककार, गीतकार और पटकथा लेखक हैं. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एन.एस.डी.) से स्नातक, उन्होंने बारह नाटक लिखे हैं. वह नसीम (1996) और समर (1999) के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता हैं. उन्होंने वेलकम टू सज्जनपुर (2008) के लिए सर्वश्रेष्ठ संवादों के लिए स्टार स्क्रीन अवार्ड भी जीता.
गीतकारः अमिताभ भट्टाचार्य एक भारतीय गीतकार और उत्तर प्रदेश के बंगाली मूल के पाश्र्व गायक हैं. जो बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हैं. इन्हे सबसे पहले प्रसिद्धि फिल्म देव.डी के गाने इमोशनल अत्याचार से मिली. इसके बाद इन्होंने अमित त्रिवेदी के साथ बैंड मास्टर, रंगीला और रसीला गाना गाया. इन्होंने बॉलीवुड के कई गानों में अपनी आवाज दी है. साथ ही कई गाने भी लिखे. इन्होंने अपनी पहली फिल्म आमिर के बाद से अमित त्रिवेदी के साथ दोस्ती की और बाद में उनके साथ कई गाने लिखे और गाये. (kishore kumar alankaran abhitabha bhattacharya)
फिल्म निर्देशक व लेखकः विवेक रंजन अग्निहोत्री भारत के एक ख्यातिप्राप्त फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक हैं. 2019 से वे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पैनल के सदस्य हैं. उन्हें 2019 में सर्वश्रेष्ठ पटकथा हेतु राष्ट्रीय फि़ल्म पुरस्कार से सम्मनित किया गया था. हिंदी फि़ल्म उद्योग में निर्देशक के रूप में उन्होंने चॉकलेट नामक फिल्म से की थी. जिसके बाद उन्होंने कई अन्य फिल्में बनाई. इन फिल्मों में द ताशकंद फाइल्स एवं कश्मीरी हिंदू नरसंहार और बहिर्गमन पर आधारित द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में शामिल हैं. जिन्होंने सामाजिक और राजनीतिक तौर पर संवेदनशील विषयों को छुआ है.
ये देंगे गीतों की प्रस्तुतिः देबोजीत साहा एक भारतीय पार्श्व गायक और कलाकार हैं. जो मुख्य रूप से हिंदी, बंगाली और असमिया भाषा की फिल्मों में सक्रिय हैं. साहा जी टीवी के रियलिटी शो, सारेगामा चैलेंज 2005 के विजेता थे. उन्हें वॉयस ऑफ इंडिया के खिताब से नवाजा गया था. वह सिंगिंग रियलिटी शो जी बांग्ला सारेगामापा के एंकर थे. वर्ष 2006, 2007 और 2008 में और 2008 में शिल्पा शेट्टी द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 2 में एक सेलिब्रिटी प्रतियोगी भी थे. देबोजीत को जी टीवी सारेगामापा लिटिल चैंप्स 2017 के लिए ग्रैंड जूरी में से एक के रूप में देखा गया था. (khandva kishore kumar alankaran vivek agnihotri) (kishore kumar alankaran samaroh)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.