ETV Bharat / state

बात नहीं मानी तो कर दी हत्या, परिजनों ने आरोपी के आंगन में किया अंतिम संस्कार, गांव में तनाव - खंडवा क्राइम न्यूज

खंडवा में समझौते की बात न मानने पर व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वहीं हत्या से गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने गांव में विरोध शुरू कर दिया है और आरोपी के घर मृतक का अंतम संस्कार किया.

khandwa crime news
खंडवा में तनाव का माहौल
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 12:38 PM IST

खंडवा में तनाव का माहौल

खंडवा। पत्नी के साथ छेड़छाड़ के मामले में समझौता नहीं करने पर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने लकड़ियों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आक्राेशित परिवार ने आदिवासी समाज के साथ मिलकर मृतक के शव का अंतिम संस्कार मुख्य आरोपी रामू के आंगन में किया. इससे दहशत में आया आरोपियो का परिवार गांव से नदारत है. वहीं हत्या के बाद मामला गरमाया हुआ है.

आरोपी के घर के आंगन में अंतिम संस्कार: मामला खालवा आदिवासी क्षेत्र के ग्राम कोठा में 35 वर्षीय फूलचंद की हत्या का है. घटना के बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है. इस हत्या के विरोध में आदिवासी समाज खुलकर सामने आया गया है. उन्होंने घटना का विराेध करते हुए आरोपियों पर रासूका लगाने और उनके मकानों को तोड़ने की मांग की. पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन शाम में अचानक 200 से अधिक आदिवासी कोठा गांव में जमा हो गया. फुलचंद की अंतिम यात्रा ट्रेक्टर पर निकालकर वे सिधे आरोपी रामू के घर पहुंचे. आरोपी रामू उर्फ रामदयाल यादव, दुर्गालाल यादव और मयाराम यादव के घर आसपास ही है. शव को रामू के आंगन में रख दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस की भी हरकत में आ गई.खालवा, हरसूद और पिपलौद थाने से पुलिसकर्मी कोठा पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिवार के सदस्य और आदिवासी समाज के लोगों को शमशान घाट पर ही अंतिम संस्कार करने से रोका, लेकिन वे नहीं माने. उन्होने दो टूक शब्दों में पुलिस को कह दिया कि अंतिम संस्कार यहीं आरोपी के घर के आंगन में ही करेगें. इसके बाद भी पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. उनके सामने नतमस्तक बने रहे. इधर फुलचंद का शव रामू के आंगन में रखकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Jabalpur Crime News: नशेड़ी युवक का राह चलते शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, CCTV वीडियो देखें

दहशत में परिवार ने छोड़ा गांव: घटना के बाद से तीनों आरोपितों के परिवार के लोग दहशत में हैं. वे किसी अनहोनी की वजह से अपना घर छोड़कर कहीं चले गए. बताया जा रहा है कि आसपास के गांव में रिश्तेदारों के यहां शरण ली. वहीं माहौल को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Indore Crime News: सौतेले पिता ने बच्ची का किया अपहरण, बेटी से करना चाहता है शादी

यह है हत्या की वजह: मृतक फूलचंद की पत्नी के साथ 21 नवंबर 2021 को आरोपी रामू उर्फ रामदयाल यादव ने छेड़छाड़ की थी. इस मामले में खालवा थाने में रामू पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने रामू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटा है. सोमवार को रात में रामू और उसके परिवार ने फुलचंद और उसकी पत्नी को कहा कि छेड़छाड़ का मामला वापस लेते हुए समझौता कर लो. फुलचंद ने उसकी बात मानने से मना कर दिया. इस बात पर से फूलचंद के साथ आरोपित आरोपित रामु उर्फ रामदयाल ने अपने भाई दुर्गालाल और मायाराम यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि फुलचंद की हत्या के मामले में रामू, मयाराम और दुर्गालाल पर धारा 302 में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों काे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं दुसरी तरफ आरोपियों के आंगन में शव रखकर जलाने के मामले में जांच कर रहे है. कानून का उल्लघन करने वालों पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी.

खंडवा में तनाव का माहौल

खंडवा। पत्नी के साथ छेड़छाड़ के मामले में समझौता नहीं करने पर पति की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने लकड़ियों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आक्राेशित परिवार ने आदिवासी समाज के साथ मिलकर मृतक के शव का अंतिम संस्कार मुख्य आरोपी रामू के आंगन में किया. इससे दहशत में आया आरोपियो का परिवार गांव से नदारत है. वहीं हत्या के बाद मामला गरमाया हुआ है.

आरोपी के घर के आंगन में अंतिम संस्कार: मामला खालवा आदिवासी क्षेत्र के ग्राम कोठा में 35 वर्षीय फूलचंद की हत्या का है. घटना के बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है. इस हत्या के विरोध में आदिवासी समाज खुलकर सामने आया गया है. उन्होंने घटना का विराेध करते हुए आरोपियों पर रासूका लगाने और उनके मकानों को तोड़ने की मांग की. पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन शाम में अचानक 200 से अधिक आदिवासी कोठा गांव में जमा हो गया. फुलचंद की अंतिम यात्रा ट्रेक्टर पर निकालकर वे सिधे आरोपी रामू के घर पहुंचे. आरोपी रामू उर्फ रामदयाल यादव, दुर्गालाल यादव और मयाराम यादव के घर आसपास ही है. शव को रामू के आंगन में रख दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिस की भी हरकत में आ गई.खालवा, हरसूद और पिपलौद थाने से पुलिसकर्मी कोठा पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक के परिवार के सदस्य और आदिवासी समाज के लोगों को शमशान घाट पर ही अंतिम संस्कार करने से रोका, लेकिन वे नहीं माने. उन्होने दो टूक शब्दों में पुलिस को कह दिया कि अंतिम संस्कार यहीं आरोपी के घर के आंगन में ही करेगें. इसके बाद भी पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. उनके सामने नतमस्तक बने रहे. इधर फुलचंद का शव रामू के आंगन में रखकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Jabalpur Crime News: नशेड़ी युवक का राह चलते शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, CCTV वीडियो देखें

दहशत में परिवार ने छोड़ा गांव: घटना के बाद से तीनों आरोपितों के परिवार के लोग दहशत में हैं. वे किसी अनहोनी की वजह से अपना घर छोड़कर कहीं चले गए. बताया जा रहा है कि आसपास के गांव में रिश्तेदारों के यहां शरण ली. वहीं माहौल को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Indore Crime News: सौतेले पिता ने बच्ची का किया अपहरण, बेटी से करना चाहता है शादी

यह है हत्या की वजह: मृतक फूलचंद की पत्नी के साथ 21 नवंबर 2021 को आरोपी रामू उर्फ रामदयाल यादव ने छेड़छाड़ की थी. इस मामले में खालवा थाने में रामू पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने रामू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटा है. सोमवार को रात में रामू और उसके परिवार ने फुलचंद और उसकी पत्नी को कहा कि छेड़छाड़ का मामला वापस लेते हुए समझौता कर लो. फुलचंद ने उसकी बात मानने से मना कर दिया. इस बात पर से फूलचंद के साथ आरोपित आरोपित रामु उर्फ रामदयाल ने अपने भाई दुर्गालाल और मायाराम यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि फुलचंद की हत्या के मामले में रामू, मयाराम और दुर्गालाल पर धारा 302 में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों काे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं दुसरी तरफ आरोपियों के आंगन में शव रखकर जलाने के मामले में जांच कर रहे है. कानून का उल्लघन करने वालों पर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.