खंडवा। अवैध संबंध के चलते हत्या करने के मामले में आरोपित जीजा-साली को दोषी पाए जाने पर न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुना दी. यह फैसला शुक्रवार को दिया गया. पत्नी ने अपने जीजा के साथ अवैध संबंध के चलते पति की हत्या कर दी थी. शासन की ओर से मामले की पैरवी उप संचालक अभियोजन अधिकारी एमएल साेलंकी ने की.
महिला ने संजय से की थी दूसरी शादी: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिराखदान तालाब में 29 जून 2021 को संजय पुत्र तुलसीराम बामने का शव मिला था, उसके सिर पर चोट के निशान थे, साथ ही उसकी कलाई पर धारदार हथियार से वार किया गया था. कोतवाली थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था. मामले की जांच करने संजय की पत्नी शबाना का अपने जीजा हकिम पुत्र मोला बख्श ग्राम बांगरदा, खरगोन के साथ अवैध संबंध होने का पता चला था. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला की संजय की पत्नी शबाना घरेलू काम करती थी, करीब 13 साल पहले उसकी शादी महेश्वर के मकबूल अंसारी से हुई थी, पति की मौत के बाद वह बेटी और दो बेटों के साथ संजय के साथ रह रही थी, संजय ने उससे शादी कर ली थी.
महिला का जीजा के साथ था अवैध संबंध: घर में शबाना के जीजा हकीम आना-जाना था, हकिम और शबाना के अवैध संबंधों को लेकर पति संजय को मालूम पड़ गया था, इसको लेकर अक्सर संजय का शबाना के साथ विवाद होता रहता था. 27 जून 2021 काे रात करीब दस बजे संजय का पड़ोसी से किसी बात पर से विवाद हो गया था. इसके बाद वह घर से भाग गया था, 28 जून को रात करीब 12:30 बजे घर आया, उसने पत्नी शबाना को दरवाजा खोलने के लिए कहा, इसके बाद वह शबाना ने दरवाजा खोल दिया, उसने शबाना से कहा कि वह अपनी मां के घर क्यों गई थी. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद संजय चटाई बिछाकर सो गया.
MP: ताउम्र जेल में रहेगा मासूम का गुनहगार, जानिये ड्राइवर और केयरटेकर को क्यों मिली सजा
पत्थर मारकर संजय की हत्या: रात करीब डेढ़ बजे शबाना का जीजा हाकीम घर आया, उसने शबाना से पूछा की वह क्यों रो रही है तो उसने संजय से झगड़ा होने की बात बताई. इसके बाद हकिम भी सो गया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों उठ गए, दोनों ने बड़ा पत्थर संजय के सिर पर मार दिया, दो से तीन बार पत्थर मारने पर संजय बेहाेश हो गया. इसके बाद वे उसे खींचकर बाथरूम में ले गए थे, यहां उसके मुंह पर पानी डाला, इससे वह होश में आ गया, उसे सांस लेता देख हकिम ने उसका गला घोट दिया. इसके बाद पत्थर से कई बार उसके सिर पर वार किये. इसके बाद उसके शव को हकिम चिराखदान के तालाब में फेंक आया था. कोतवाली थाने में दोनों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था.