खंडवा। जिला आबकारी विभाग का वाट्सअप ग्रुप बना हुआ है, जिसमें महिला अधिकारी और कर्मचारियों सहित करीब 17 सदस्य जुड़े हुए हैं. 23 मई को सहायक आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार ने ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया. यह आरोप ग्रुप एडमिन सहित उसमें जुडी महिला अधिककारी और कर्मचारियों ने लगाया था. उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से करते हुए कठोर कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. वहीं अपने बचाव में आए सहायक आबकारी अधिकारी ने उनके मोबाइल के दुरुपयोग की शिकायत पुलिस में की है.
सूचनाओं के आदान प्रदान के बना रखा था ग्रुप: जिला आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को शासकीय सूचनाएं आदान प्रदान करने के उद्देश्य से वाट्सअप पर आबकारी अधिकारी और कर्मचारी खंडवा नाम से ग्रुप बना था. इसमें एडीओ, उपनिरीक्षक और ऑफिस स्टाफ के कर्मचारी जुड़े थे. ग्रुप में 17 सदस्यों में चार महिला अधिकारी और कर्मचारी भी हैं. 23 मई को शाम करीब 6ः30 बजे इस ग्रुप में सहायक आबाकरी अधिकारी आरपी अहिरवार के मोबाइल से एक अश्लील वीडियो पोस्ट हुआ. इसे लेकर ग्रुप से जुड़े सदस्यों के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी ने भी अहिरवार के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए विरोध किया, साथ ही इस मामले में 25 मई को महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने शिकायत की थी.