खंडवा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख़्त है. बाजार पूरी तरह बंद करा दिए गए हैं, आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए निर्धारित समय सीमा रखी गई है. इसके बाद भी आवश्यकता पड़ने पर ही व्यक्ति को बाहर निकलने दिया जा रहा है.
अगर बिना कारण के कोई व्यक्ति बाज़ार में घूमता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी नलिन बुधलिया ने ऐसे लोगों के चालान किए जो बिना कारण शहर में घूम रहे थे. उन्हें हिदायत दी कि आप बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलें और अपने घर पर ही रहें.
पुलिस प्रशासन ने गांवों के शासकीय कर्मचारी, सचिव सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहनें को आदेशित किया कि अगर गांव में जो भी व्यक्ति आते हैं, उनका नाम और पता लिखें और किसी प्रकार की कोई संदिग्ध और सर्दी खासी का मरीज दिखाई देता है तो उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर करें.