खंडवा। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर जहां एक तरफ देशभर में शोक की लहर है, वहीं जिले के रेलवे स्टेशन पर तकरीबन 6 करोड़ रुपए की लागत से बने फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ भी रोक दिया गया है. शनिवार को इस एफओबी का शुभारंभ होना था, लेकिन अरुण जेटली के निधन के शोक में इसे रोक दिया गया.
दरअसल, खंडवा रेलवे स्टेशन पर पहले से बना एफओबी खस्ता हाल हो चुका है, किसी आकस्मिक घटना से बचने के लिए यहां नया फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है. नया एफओबी 6 मीटर चौड़ा बनाया गया है, जिसमें यात्रियों के लिए एस्केलेटर की सुविधा भी दी गई है.
शनिवार को खण्डवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और एडीआरएम मनोज सिन्हा के विशिष्ट आतिथ्य में इसका लोकार्पण किया जाना था, जिसे अब रविवार को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.