कटनी। पन्ना रोड पर जा रही बाइक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही एक छोटी बच्ची भी चोटिल हो गई. फिलहाल तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- जादू-टोने के आरोप में भिड़े दो परिवार, DIG के पास पहुंची शिकायत
रायपुरा थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक ने बताया कि पति-पत्नी और मासूम बच्ची बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान रायपुरा थाना के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घायल दंपति और बच्ची को पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. फिलहाल अब तक इन घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.