खंडवा। जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल पहुंचे, जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने ट्रामा सेंटर, आर्थोपेडिक वार्ड, नवनिर्मित आईसीयू वार्ड और कोविड वार्ड का दौरा किया.
स्वास्थ्य आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल ने जिला अस्पताल परिसर में स्थित फीवर क्लीनिक में कोविड-19 की सैम्पलिंग की प्रक्रिया को देखा. फीवर क्लीनिक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, कोविड-19 संक्रमण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बहुत मेहनत की. सभी के सामूहिक प्रयास से जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई है.
उन्होंने कहा कि, जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा होगी. इसके लिए योजना बनाई जा रही है. इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि, जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाली अटेंडेंट महिलाओं के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच सहित प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण करने का नवाचार प्रारंभ किया जाए. इससे अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाली महिलाओं का समय पर इलाज हो सकेगा. साथ ही उनका हीमोग्लोबिन स्तर और अन्य बीमारियों की पहचान कर इलाज किया जा सकेगा.
पढ़ें: सागर: कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, कैदियों के बारे में कही ये बात
स्वास्थ्य आयुक्त डॉक्टर संजय गोयल ने भर्ती मरीजों को बताया कि, प्रदेश सरकार ने मरीजों को जिला अस्पताल में मुफ्त इलाज और स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई है. गरीब वर्ग के मरीजों के इलाज के साथ-साथ ऑपरेशन जैसी व्यवस्था भी निःशुल्क कराई गई है.
स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने जावर और मूंदी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि, वायु मण्डल की हवा से ऑक्सीजन अलग करने वाली यूनिट भारत सरकार के सहयोग से जिला अस्पताल में स्थापित की जाएगी, ताकि मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके.