खंडवा। जिले के पंधाना में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बर्तन व्यवसाई दीपक मिश्रा की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गई. दीपक को दो दिन पहले ही अस्वस्थ्य होने के कारण खंडवा भेजा गया था. जहां कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल लेकर इंदौर रेफर कर दिया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. जिसके चलते प्रशासन लगातार लोगों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रहा है.
व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद की दुकानें
इस घटना के बाद लगभग 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए खंडवा भेजे गए हैं. वहीं पंधाना प्रशासन और व्यापारी संगठन द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि, जब तक इन लोगों की जांच रिपोर्ट्स नहीं आ जाती, तब तक सभी से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखेंगे. सिर्फ मेडिकल और डेयरी की दुकाने खुलेंगी. बाकी सब्जी एवं फ्रूट मार्केट भी बन्द रहेगा.
एसडीएम ने की अपील
एसडीएम राहुल गुप्ता ने बताया कि, स्वास्थ्य कर्मियों एवं सर्वे दल द्वारा डोर टू डोर जो सर्वे किया जा रहा है, उसमें पूरी और सही जानकारी दें. किसी भी प्रकार की कोई जानकारी ना छुपाएं एवं प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन आपके लिए सदैव तत्पर है, नगर के वार्ड नंबर 10 को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया जा चुका है एवं 18 परिवारों को चिन्हित कर घरों में रहने की सलाह दी गई है. चिन्हित परिवारों से अंडर टेकिंग साइन करवाया गया है, अगर वह अपने घरों से बाहर निकलते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
लोगों की मदद के लिए सपोर्ट टीम का गठन
कंटेनमेंट जोन में निवासरत लोगों की आवश्यकता एवं व्यवस्थाओं के मद्देनजर एक सपोर्ट टीम का गठन भी किया गया है. जिसमें उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा. एसडीएम राहुल गुप्ता ने अपील की कि, पंधाना नगर के लिए लॉकडाउन टीम का गठन किया गया है. जो कंटेनमेंट जोन पर सतत निगरानी रखेगी. जिसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. रहवासियों की समस्या के निराकरण करने के लिए तहसील कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है. शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जाएगा.