खंडवा। मध्य प्रदेश के वन और खंडवा के कोरोना प्रभारी मंत्री विजय शाह से बंद पड़ी एंबुलेंस के लोकार्पण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब वन मंत्री एक्शन मूड में आ गए हैं. मंत्री विजय शाह ने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग की है, कि इस तरह की शर्मनाक घटना के बाद इसके दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
- बुधवार को धक्का मारकर चालू की थी एंबुलेंस
दरअसल मध्य प्रदेश के प्रभारी मंत्री बुधवार को हरसूद में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के ग्रुप की बैठक में भाग लेने गए थे. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने एक बंद पड़ी एंबुलेंस का लोकार्पण कराने का प्रयास किया. वन मंत्री मौके पर बंद पड़ी एंबुलेंस को भांप गए और उन्होंने उसे चालू करवाने की कोशिश की. जब बंद पड़ी है एंबुलेंस चालू नहीं हुई, तो उन्होंने अफसरों के सामने ही उसे धक्का लगवाए. वन मंत्री विजय शाह ने चर्चा में कहा कि यह घटना देखकर वह हैरान रह गए. उन्होंने इस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय प्रशासन को भी पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
नई की जगह भेजी पुरानी एंबुलेंस, नाराज मंत्री शाह ने धक्का लगाकर लौटाया
- वन मंत्री विजय शाह ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
- जिला प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही
200 एम्बुलेंस ली किराए पर
हरसूद क्षेत्र में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में भाग लेने गया था. वहां पर हमने जो 200 एम्बुलेंस किराए पर ली है, उनमें से दो एंबुलेंस सेवा देने की बात कही थी. जिस पर मुझ से बंद पड़ी एंबुलेंस का लोकार्पण का प्रयास कराया गया. इस मामले में मध्यप्रदेश शासन और स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखा है.