खरगोन। प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. मानसून का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस समय जिले का तापामान लगातार 46 से 47 डिग्री के बीच है. एक ओर जहां मानसून की देरी किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है और खरगोन जिले में मंगलवार को हुई बूंदाबांदी के बीच लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है.
खरगोन जिले में बीते सप्ताह 47 से 48 डिग्री तापमान होने के बाद बीते दो दिनों से बादल गरज रहे हैं. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. जून महीने का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया लेकिन अब तक मानसून नहीं आया है. जिससे किसान चिंतित हैं और बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठै है. किसान चंपालाल ने बताया कि उधारी में बीज लेकर बुवाई की गई है. अगर बारिश नहीं हुई तो बीज खराब हो जाएंगे.
वहीं रतलाम जिले में हुई प्री-मानसून बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत राहत मिली है. पिछले एक हफ्ते से 45 डिग्री तक की तपिश के बाद हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया है. जिले में बुझवार को दिनभर उमस और तेज गर्मी के बाद शाम को तेज हवा के साथ 15 मिनट तक प्री मानसून की बारिश हुई. वहीं कृषि मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसानों और व्यापारियों का अनाज भी गीला हो गया है.