ETV Bharat / state

खंडवा: अस्थायी कर्मचारियों के कार्यकाल की बढ़ाई गई अवधि - Health Department in Khandwa

कोरोना महामारी के दौरान शासन द्वारा अस्थायी रुप से चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ, लैब टेक्नीशियन और वार्ड बाय कर्मचारियों ने 3-3 महीने के लिए नियुक्ति की थी, जिनकी अवधि खत्म होने के बाद अब शासन ने 1 महीने के लिए और बढ़ा दी है. पढ़िए पूरी खबर..

Temporary employees submitted memorandum
अस्थायी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 10:29 PM IST

खंडवा। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले में 3 माह के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए लगभग 300 अस्थायी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था. लगातार बढ़ रहे संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए शासन ने कर्मचारियों की ड्यूटी का अवधि एक माह और बढ़ा दी है. वहीं अस्थाई कर्मचारियों ने कोरोना संकट खत्म होने तक नियुक्ति देने या फिर संविदा पर नियुक्ति देने की मांग की है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग मनाने में जुट गया है.

इधर अस्थायी कर्मचारियों ने शासन से संविदा नियुक्ति देने या कोरोना संक्रमण काल खत्म होने तक नियुक्ति देने की मांग की है. इसके लिए इन कर्मचारियों ने काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.
इस मांग को लेकर अस्थायी कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं जिला अस्पताल के आरएमओ ने कर्मचारियों से चर्चा कर मांगें शासन तक पहुंचाने की बात कही है. हालांकि तब तक कर्मचारियों से सुचारू रूप से कार्य करने की अपील की गई है.

खंडवा। कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले में 3 माह के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए लगभग 300 अस्थायी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था. लगातार बढ़ रहे संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए शासन ने कर्मचारियों की ड्यूटी का अवधि एक माह और बढ़ा दी है. वहीं अस्थाई कर्मचारियों ने कोरोना संकट खत्म होने तक नियुक्ति देने या फिर संविदा पर नियुक्ति देने की मांग की है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग मनाने में जुट गया है.

इधर अस्थायी कर्मचारियों ने शासन से संविदा नियुक्ति देने या कोरोना संक्रमण काल खत्म होने तक नियुक्ति देने की मांग की है. इसके लिए इन कर्मचारियों ने काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.
इस मांग को लेकर अस्थायी कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. वहीं जिला अस्पताल के आरएमओ ने कर्मचारियों से चर्चा कर मांगें शासन तक पहुंचाने की बात कही है. हालांकि तब तक कर्मचारियों से सुचारू रूप से कार्य करने की अपील की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.