खंडवा। खालवा में मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई. कोई कुछ कर पाता, इससे पहले ही आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि सबके प्रयास बेकार हो गए. इलेक्ट्रॉनिक दुकान का उपरी मंजिल वाला हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. नीचे इसी दुकान मालिक का किओस्क सेंटर भी है. आसपास की दुकानों तक आग नहीं पहुंच पाई.
- अफरातफरी का माहौल
इलेक्ट्रानिक दुकान में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जिसे देखो आग बुझाने में लग गया. घटना की जानकारी लगते ही खालवा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. आग लगने से फ्रिज, कूलर, वासिंग मशीन, टीवी पंखे सहित कई इलेक्ट्रानिक सामान जलकर खाक हो गए. जले हुए सामान की कीमत लगभग 10 लाख है. खालवा मुख्यालय पर इलेक्ट्रानिक की दुकान में आग लगने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें सौरभ जैन और लोकेश राठौर की दुकानें रात में जलकर राख हो गईं थी.
- खालवा में नही है फायर ब्रिगेड
खालवा में फायर ब्रिगेड नहीं है. छनेरा से यह मंगाई जाती है. पहले भी दो अन्य स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में आग लग चुकी है. आग बुझने के बाद छनेरा से दमकल आई थी. यदि खालवा तहसील में दमकल की गाड़ी हो तो आपातकाल में काम आ सकती है.