खंडवा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम के बदलाव के साथ कल जोरदार बारिश और ओलावृष्टि हुई. खंडवा जिले के भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जोरदार ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई. करीब आधे घन्टे तक हुई ओलावृष्टि ने तकरीबन 40 गांवों कि फसलों को बर्बाद कर दिया. बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान हैं. ओलावृष्टि के बाद का नजारा कुछ एसा था कि कई गांव कश्मीर जैसे नजर आ रहे थे.
बर्फ की चादर में लोगों ने ली सेल्फी
जिले में चने के आकार के ओले गिरते ही पूरे गांव में सड़क से लेकर खेतों में बर्फ की चादर सी बिछ गई. मुख्य मार्ग सहित गांव की गलियों में भी यह नजारा देखने को मिला. ओलावृष्टि के दौरान अफरा-तफरी भी मच गई. रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार पेड़ों के नीचे छिपते नजर आए. सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर के बीच लोग सेल्फी लेने के साथ ही वीडियो भी बनाते नजर आए.