खंडवा। जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में फिर से श्रद्धालुओं के लिए भगवान ओंकारेश्वर को जल चढ़ाने की अनुमति मिल गई है. इसे लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने प्रशासन से कुछ दिन पूर्व मांग की थी.इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिस पर अब एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने गुरुवार से श्रद्धालुओं को एक विशेष व्यवस्था के तहत जल चढ़ाने की अनुमति दे दी है. श्रद्धालु 29 अक्टूबर से जल चढ़ा सकेंगे.
ये होगी व्यवस्था
ओंकारेश्वर मंदिर में गुरुवार से श्रद्धालुओं के लिए जल चढ़ाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. इसके चलते सुखदेव मुनि द्वार पर जल पात्र लगाया गया है. जल पात्र से पाइप के माध्यम से ओंकारेश्वर भगवान पर चढ़ेगा.
कोरोना के चलते लगी थी पाबंदी
दरअसल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आठ महीने पहले जल और प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. जिसे हटाने की मांग स्थानीय श्रद्धालुओं और दुकानदारों द्वारा की जा रही थी. क्योंकि मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से ही यहां के दुकानदारों की आजीविका चलती है.
एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूब यानी गुरुवार सुबह से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भगवान ओंकारेश्वर पर जल चढ़ा सकेंगे.बता दें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते शुरुआती 3 महीने तक ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन प्रतिबंधित थे. वहीं जून के मध्य से 20 फीट दूर से दर्शन करने की अनुमति मिल गई. जिसके चलते श्रद्धालु सुखदेव मुनि द्वार से दर्शन कर रहे थे.