ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में होगी कोविड-19 की जांच, जल्द आएगी टेस्टिंग मशीन

खंडवा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी. कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने जरूरी संसाधन के लिए मध्य प्रदेश शासन से अनुरोध किया था, जिसके बाद इंदौर से टेस्टिंग मशीन खंडवा के मेडिकल कॉलेज में भेजी जाएगी.

author img

By

Published : May 8, 2020, 12:43 PM IST

covid-19 will be Tested in medical college
मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना की जांच

खंडवा। जहां एक ओर देश कोरोना वायरस से ग्रसित है, तो वहीं अब खंडवा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी. कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने जरूरी संसाधन के लिए मध्य प्रदेश शासन से अनुरोध किया था, जिसके बाद इंदौर से टेस्टिंग मशीन खंडवा के मेडिकल कॉलेज में भेजी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में मांग की थी कि मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना सैंपलों की जांच कराई जाए, ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट आ सके और मरीजों का इलाज किया जा सके. इससे पहले सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे जाते थे. वहीं अब सुविधा मिल जाने के बाद जांच जिले में ही की जायेगी.

कोविड-19 की होगी जांच

जिले से कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 50 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है. हालांकि 32 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. वही मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना टेस्ट की मांग की जा रही थी, ताकि जल्द से जल्द कोरोना संदिग्ध का पता लगाया जा सके.

कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया की अपने स्तर पर पूरी कोशिश की जा रही है, जिससे मेडिकल कॉलेज में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें. इसके लिए इंदौर से संसाधन मंगाए गए हैं. विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी इस संबंध में कोशिश की है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच कराई जाए. इससे जल्द से जल्द नतीजे आएंगे और स्थिति अधिक स्पष्ट हो सकेगी. आगामी कुछ दिनों में ही मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हो सकेगी, जिसका फायदा लोगों को होगा.

खंडवा। जहां एक ओर देश कोरोना वायरस से ग्रसित है, तो वहीं अब खंडवा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी. कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने जरूरी संसाधन के लिए मध्य प्रदेश शासन से अनुरोध किया था, जिसके बाद इंदौर से टेस्टिंग मशीन खंडवा के मेडिकल कॉलेज में भेजी जाएगी. वहीं दूसरी तरफ विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में मांग की थी कि मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना सैंपलों की जांच कराई जाए, ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट आ सके और मरीजों का इलाज किया जा सके. इससे पहले सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे जाते थे. वहीं अब सुविधा मिल जाने के बाद जांच जिले में ही की जायेगी.

कोविड-19 की होगी जांच

जिले से कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कुल 50 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है. हालांकि 32 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. वही मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना टेस्ट की मांग की जा रही थी, ताकि जल्द से जल्द कोरोना संदिग्ध का पता लगाया जा सके.

कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने बताया की अपने स्तर पर पूरी कोशिश की जा रही है, जिससे मेडिकल कॉलेज में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें. इसके लिए इंदौर से संसाधन मंगाए गए हैं. विधायक देवेंद्र वर्मा ने भी इस संबंध में कोशिश की है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की थी कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच कराई जाए. इससे जल्द से जल्द नतीजे आएंगे और स्थिति अधिक स्पष्ट हो सकेगी. आगामी कुछ दिनों में ही मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हो सकेगी, जिसका फायदा लोगों को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.