ETV Bharat / state

3 साल बाद सूखे नल से फूटी जलधारा, हैंडपंप से निरंतर निकल रहा पानी - khandwa news

खंडवा जिले के दगड़खेड़ी गांव में बने शक्ति माता मंदिर पर लगे हैंडपंप में से लगातार पानी निकल रहा है. लोग इसे देवी का चमत्कार मान रहे हैं.

khandwa
हैंडपंप से निरंतर निकल रहा पानी
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:11 AM IST

खंडवा। जिले के दगड़खेड़ी गांव में बने शक्ति माता मंदिर का हैंडपंप पिछले तीन साल से बंद पड़ा था. जिसमें से अचानक जलधारा फूट गई. लोगों का कहना है कि इस हैंडपंप में पिछले कई सालों से पानी नहीं आ रहा था, लेकिन 4 साल से 5-6 महीने माताजी मंदिर के हैंडपंप से 24 घंटे पानी बहता रहता है.

हैंडपंप से निरंतर निकल रहा पानी

जिले की हरसूद तहसील के दगड़खेड़ी कानपुर गांव के बीच बने शक्ति माता मंदिर पर हैंडपंप से अपने आप पानी बह रहा है जो कि एक अनोखी कहानी बयां कर रहा है. कानपुर गांव के छोटे से मंदिर के हैंडपंप से पानी बहने की अनोखी कहानी मंदिर प्रमुख रघुवंशी ने बताई, उन्होंने कहा कि 12 साल पहले मंदिर पर हैंडपंप लगाया गया था, जिसमें पर्याप्त पानी निकला, दर्शनार्थियों व राहगीरों को पीने का पानी मिलता था, लेकिन इसके कुछ समय बाद अचानक उस मंदिर के हैंडपंप से पानी आना बंद हो गया. मंदिर प्रमुख द्वारा लाख कोशिश करने पर भी हैंडपंप से पानी नहीं आया. पता चला था कि जानकारी मिली कि पानी पुरी तरह से सूख गया है.

जिसके बाद अब पिछले 4 सालों से इस हैंडपंप से साल के 5 महीने लगातार पानी बहता रहता है. स्थानीय लोग इसे चमत्कार मानकर हैंडपंप की पूजा कर रहे हैं.

खंडवा। जिले के दगड़खेड़ी गांव में बने शक्ति माता मंदिर का हैंडपंप पिछले तीन साल से बंद पड़ा था. जिसमें से अचानक जलधारा फूट गई. लोगों का कहना है कि इस हैंडपंप में पिछले कई सालों से पानी नहीं आ रहा था, लेकिन 4 साल से 5-6 महीने माताजी मंदिर के हैंडपंप से 24 घंटे पानी बहता रहता है.

हैंडपंप से निरंतर निकल रहा पानी

जिले की हरसूद तहसील के दगड़खेड़ी कानपुर गांव के बीच बने शक्ति माता मंदिर पर हैंडपंप से अपने आप पानी बह रहा है जो कि एक अनोखी कहानी बयां कर रहा है. कानपुर गांव के छोटे से मंदिर के हैंडपंप से पानी बहने की अनोखी कहानी मंदिर प्रमुख रघुवंशी ने बताई, उन्होंने कहा कि 12 साल पहले मंदिर पर हैंडपंप लगाया गया था, जिसमें पर्याप्त पानी निकला, दर्शनार्थियों व राहगीरों को पीने का पानी मिलता था, लेकिन इसके कुछ समय बाद अचानक उस मंदिर के हैंडपंप से पानी आना बंद हो गया. मंदिर प्रमुख द्वारा लाख कोशिश करने पर भी हैंडपंप से पानी नहीं आया. पता चला था कि जानकारी मिली कि पानी पुरी तरह से सूख गया है.

जिसके बाद अब पिछले 4 सालों से इस हैंडपंप से साल के 5 महीने लगातार पानी बहता रहता है. स्थानीय लोग इसे चमत्कार मानकर हैंडपंप की पूजा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.