खंडवा। नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. शहर के बीचो बीच मौजूद कहारवाड़ी चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस अधिनियम के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रशासन प्रदर्शनकारियों को धरना देने से रोक नहीं पाया.
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस अधिनियम पर दिए गए बयान के बाद खंडवा में इसका विरोध देखने को मिल रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देश के गृहमंत्री कह रहे हैं सीएए पर एक इंच पीछे नहीं हटेंगे, चाहे कितना भी विरोध प्रदर्शन कर लो. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, 'अगर संसद पर तुम्हारा कब्जा है तो सड़क पर हमारा कब्जा है. यह धरना अनिश्चितकालीन रहेगा'.