ETV Bharat / state

बैलगाड़ी पर सवार होकर नंदकुमार सिंह चौहान ने किया कांग्रेस सरकार का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस

शनिवार को बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में धिक्कार दिवस मनाया . खंडवा में भी बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम को सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.

नंदकुमार सिंह चौहान
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 11:00 AM IST

खंडवा। बीजेपी ने शनिवार को प्रदेशभर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धिक्कार दिवस मनाया. खंडवा में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बैलगाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का एलान किया था. लेकिन, अबतक एक भी किसान का कर्जमाफ नहीं हुआ है.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ के मंत्री प्रदेश में जगह-जगह किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांटते फिर रहे हैं. लेकिन, किसान जब ये प्रमाण पत्र लेकर बैंक में लेकर जाता है तो बैंक वाले उन्हें वापस भगा देते हैं. किसानों को लगता है कि उनका कर्ज माफ हो गया है, लेकिन, बैंक वाले कहते है कि कागज के इस टुकड़़े से आपका कर्ज माफ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केवल प्रदेश के लोगों को धोखा दिया है किया कुछ भी नहीं.

पैकेज

वही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि, केंद्र सरकार ने किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना शुरु की है. जिसके तहत प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार रुपये की राशि डाली जाएगी. लेकिन, प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के खाते में यह पैसे डालने नहीं दे रही है. क्योंकि वे प्रदेश के किसानों की लिस्ट केंद्र सरकार के पास भेज ही नहीं रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के किसान यह लाभ लेने से वंचित है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को चार हजार रुपये देने का वादा भी किया था. लेकिन, आज उनकी सरकार बने 77 दिन हो गए लेकिन, न तो किसान का कर्ज माफ हुआ और न ही युवाओं को रोजगार दिया गया.

खंडवा। बीजेपी ने शनिवार को प्रदेशभर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धिक्कार दिवस मनाया. खंडवा में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बैलगाड़ी चलाकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ करने का एलान किया था. लेकिन, अबतक एक भी किसान का कर्जमाफ नहीं हुआ है.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ के मंत्री प्रदेश में जगह-जगह किसानों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्र बांटते फिर रहे हैं. लेकिन, किसान जब ये प्रमाण पत्र लेकर बैंक में लेकर जाता है तो बैंक वाले उन्हें वापस भगा देते हैं. किसानों को लगता है कि उनका कर्ज माफ हो गया है, लेकिन, बैंक वाले कहते है कि कागज के इस टुकड़़े से आपका कर्ज माफ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने केवल प्रदेश के लोगों को धोखा दिया है किया कुछ भी नहीं.

पैकेज

वही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि, केंद्र सरकार ने किसानों के हित में किसान सम्मान निधि योजना शुरु की है. जिसके तहत प्रत्येक किसान के खाते में 6 हजार रुपये की राशि डाली जाएगी. लेकिन, प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के खाते में यह पैसे डालने नहीं दे रही है. क्योंकि वे प्रदेश के किसानों की लिस्ट केंद्र सरकार के पास भेज ही नहीं रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के किसान यह लाभ लेने से वंचित है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के युवाओं को चार हजार रुपये देने का वादा भी किया था. लेकिन, आज उनकी सरकार बने 77 दिन हो गए लेकिन, न तो किसान का कर्ज माफ हुआ और न ही युवाओं को रोजगार दिया गया.

Intro:खंडवा - प्रदेशभर में भाजपा ने आज कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। खंडवा में भी भाजपा ने कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। यहां स्थानीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस प्रदर्शन में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने बैलगाड़ी चलाकर अपना विरोध जताया। नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ की। वही उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कर्जमाफी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। कहा कुछ किसानों को प्रमाणपत्र दिया लेकिन जब किसान बैंक गये तो उन्हें सीढ़ी से नीचे उतार दिया और कहा कि मंत्री द्वारा दिये कागज के टुकड़ों से कर्ज माफ नही होता हैं जब तक तुम्हारे खाते में पैसे नही आएगा हम नोड्यूज सर्टिफिकेट नही देंगे।


Body:दरअसल आज प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया खंडवा में भी सासंद नंदकुमार सिंह चौहान ने बैलगाड़ी पर चलाकर विरोध किया और एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान नंदकुमार चौहान प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को धोखेबाज और दगाबाज कहा प्रदेश के कुछ किसानों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र दिया लेकिन बेंको ने किसानों को मना कर दिया कि कागज के टुकड़ों से कर्जमाफी नहीं होगी। जब तक तुम्हारे खातों में पैसे नही आएंगे तब तक कर्जमाफी का नोड्यूज नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदेश के किसानों को नही मिलने पर उन्होंने कहा कि देश के तमाम राज्य किसानों के खाते में केंद्र सरकार से भेजी गई राशि डाल रही हैं लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के खाते में 6 हज़ार रूपये नही डाल रही हैं। प्रदेश सरकार धोखेबाज हैं दगाबाज हैं युवाओं से वादा किया था 4 हज़ार रूपये महीना बेरोजगार भत्ता देंगे 77 दिन हो गये लेकिन बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा। कमलनाथ सरकार कर्जमाफी के नाम बड़ा भारी धोखा कर रही हैं सोसायटी को आदेश हैं कि 2 साल के डिफॉल्टर किसानों का 75% सरकार और 25% सोसायटी देगी। और 2 साल से ज्यादा समय के कर्ज पर 50% सरकार और 50% सोसायटी को देना पड़ेगा। कमलनाथ सरकार के इस आदेश से सोसायटी का अंतिम सरकार हो जाएगा।


Conclusion:वही 2019 के आम चुनाव में मोदी और राहुल की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर राहुल गांधी हैं जो कहते है कि मशीन में तरफ से आलू डालूंगा दूसरी तरफ से सोना निकलूंगा। वे संसद जैसी पवित्र जगह में आंख मारते हैं। हमारी तरफ से वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी हैं। देश का प्रधानमंत्री वही बन सकता हैं जिसके माँ के दूध में शेरनी के दूध की ताकत हो। देश को शेर की दहाड़ लगाने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत हैं। इलू इलू करने वाला प्रधानमंत्री नही चाहिए।
byte - नंदकुमार सिंह चौहान , सांसद खंडवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.