खंडवा। ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए आए तीर्थयात्रीयों पर रविवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे 10 मिनट तक नया झुलापुल पर भगदड़ मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नया झुला पुल पर जूता-चप्पल स्टैंड पर जूते-चप्पल रखने वाले दर्शनार्थीयों की भीड़ लगी थी, वहीं कुछ लोग मां नर्मदा के आलौकिक दृश्य को पुल पर खडे रहकर निहार रहे थे. इसी दौरान शाम साढ़े 4 बजे झुला पुल के चप्पल-जूता स्टैंड के निचे लटके छत्तों से मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया.
- मधुमक्खियों ने 6 से ज्यादा लोगों को किया घायल
अचानक मधुमक्खियों के हमले से झुला पुल पर अफरा-तफरी मच गई. मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले की चपेट में 6 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष घायल हो गए. इंदौर से परिवार के साथ ओंकारेश्वर दर्शन करने आए श्रद्धालु प्रमोद सालवी ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए ओंकारेश्वर आया था. दर्शन से पहले यहां जूते-चप्पल उतारते समय अचानक मधुमक्खीयों ने हम पर हमला कर दिया. हमले में मेरे परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए. मधुमक्खी के झूंड ने झुला पुल पर दुकान लगाकर बैठने वाली महिलाओं पर भी हमला बोल दिया. मधुमक्खी के हमले से झुला पुल पर फिर अफरा-तफरी मच गई.
ओंकारेश्वर पंहुचे शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री, बाहर से ही शिखर के किए दर्शन
- छत्ते पर बारिश का पानी के गिरने से मधुमक्खियों ने किया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधुमक्खियों के छत्तों पर बारिश की हल्की बुंदें गिरी. जिसके कारण मधुमक्खियों ने दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए कई महिलाएं बच्चों को गोद में उठाकर दौड़ने लगी.
- खतरनाक जगह पर बने है छत्ते
कोठी रेंज के डिप्टी रेंजर राजाराम खांडे ने कहा कि मधुमक्खियों के छत्ते खतरनाक जगह पर बने हैं. छत्तों को हटाने के बाद फिर से मधुमक्खियां छत्ता बना लेगी. क्या विकल्प हो सकता है देखते हैं.