खंडवा। जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट में तैनात एक एएसएफ के जवान ने सुसाइड कर लिया. बंद कमरे से उसके शव को बरामद किया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मूंदी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जवान ने किया सुसाइड: संत सिंगाजी थर्मल पॉवर प्लांट की शिवरिया टाउनशिप में एक एएसएफ के जवान अनुज सिंह ने आत्महत्या कर ली. भीड़ गोविंद नगर निवासी अनुज सिंह सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में 2022 के सितंबर में पदस्थ हुआ था. शुक्रवार रात 12 बजे से उसकी प्लांट के मुख्य गेट पर ड्यूटी थी, लेकिन जब वह ड्यूटी पर नही पहुंचा तो साथी उसके शिवरिया टाउनशीप स्थित उसके कमरे पर गए. जहां कर्मचारियों को अनुज का शव जमीन पर पड़ा मिला, इसकी जानकारी कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मूंदी थाने से टीआई बृजभूषण हिरवे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. थाना प्रभारी ने कमरे को सील कर घटना की जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मूंदी अस्पताल भेज दिया.
Must Read: |
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिसकर्मी के सुसाइड के बाद प्लांट क्षेत्र में सनसनी मची हुई है, सितंबर 2022 से ही आरक्षक अपने परिवार के साथ शिवरिया टाउनशिप में रह रहा था. प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक कलह में सुसाइड करने की बात सामने आई है. अनुज के परिवार में पत्नी और 2 बच्चे हैं, दो दिन पहले ही वह पत्नी और बच्चों को मायके छोड़कर आया था. परिवार को घटना की जानकारी दी गई है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि "परिवार के बयान दर्ज होने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया."