खंडवा। शहर के हिंदुजा अस्पताल में 6 सितंबर को 5 कर्मचारियों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली थी, जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था और कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था.
लेकिन शनिवार को मुख्य स्वास्थ्य एंव चिकित्सा अधिकारी डीएस चौहान ने 7वें दिन ही हिंदुजा अस्पताल को कंटेनमेंट जोन से हटाकर खुलवा दिया गया. वहीं उन्होंने मीडिया को आन रिकॉर्ड जानकारी देने से इनकार कर दिया.
बता दें खंडवा का हिंदुजा अस्पताल सिंधी कॉलोनी में बना हुआ है, जहां 6 सितंबर को काम करने वाले 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद प्रशासन ने इसे सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. वहीं शनिवार को अचानक अस्पताल खुल जाने से तमाम सवाल खड़े होने लगे हैं.
अस्पताल संचालक डीएल हिंदुजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को खुलवा दिया है. हालांकि किस नियम के तहत ऐसा किया गया. यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है वहीं मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डोंगर सिंह चौहान ने ऑन रिकॉर्ड कुछ भी बताने से मना कर दिया.
उन्होंने ऑफ रिकॉर्ड जानकरी देते हुए कहा कि इस अस्पताल में आवश्यक एक्स-रे और सी टी स्कैन जांच की सुविधा है. इस सुविधा से कोरोना के गंभीर मरीजों की जांच हो सके. इसलिए हिंदुजा अस्पताल को खुलवाया गया है.
वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक को हिदायत दी हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले हर मरीज की जानकारी हर 2 घंटे में उन्हें दी जाए. और कोविड 19 के सभी नियमों का पालन सख्ती के साथ किया जाए.