खंडवा। जिले में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. निहालवाड़ी गांव में शासकीय जमीन पर अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी पटवारी अंकिता डावर को मिली. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. वहां पाया गया कि मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. एसडीएम हेमलता सोलंकी की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई हुई.
अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त - 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर
खंडवा के निहालवाड़ी में शासकीय जमीन पर हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी मिलते ही पटवारी अंकिता डावर ने मौके पर पहुंचकर 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त किए.
पंधाना तहसील में जब्त हुए अवैध उत्खनन वाले वाहन
खंडवा। जिले में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है. निहालवाड़ी गांव में शासकीय जमीन पर अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी पटवारी अंकिता डावर को मिली. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. वहां पाया गया कि मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है, जिसके बाद टीम ने 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. एसडीएम हेमलता सोलंकी की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई हुई.
Intro:अवैध उत्खनन जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर जप्त
पंधाना -- आसपास क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का धंधा वर्षों से अनवरत जारी है लेकिन संबंधित विभाग की कान पर जूं तक नहीं रेंगती, क्षेत्र के आसपास की नदी, नालो एवं तालाबों को इन अवैध कारोबारियों ने खोखला कर दिया है, वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं दिखाई पड़ती है! क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली रेत, मुरूम एवं नदी के मटेरियल से भरी रोजाना देखी जा सकती है Body:अवैध उत्खनन जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर जप्त
पंधाना -- आसपास क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का धंधा वर्षों से अनवरत जारी है लेकिन संबंधित विभाग की कान पर जूं तक नहीं रेंगती, क्षेत्र के आसपास की नदी, नालो एवं तालाबों को इन अवैध कारोबारियों ने खोखला कर दिया है, वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं दिखाई पड़ती है! क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली रेत, मुरूम एवं नदी के मटेरियल से भरी रोजाना देखी जा सकती है मंगलवार 6 जून को शासकीय जमीन पर मुरूम का अवैध उत्खनन करने वाले 1जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जब्त कर तहसीलदार ने थाने के सुपुर्द किया।एस डी एम हेमलता सोलंकी की उपस्थिति में होगी कार्यवाही ।
ग्राम निहालवाड़ी में शासकीय जमीन पर अवैध मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना 4.30 बजे प्राप्त होते ही पटवारी अंकिता डावर ने पाया कि शासकीय जमीन मे जेसीबी के माध्यम से मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा है,जिसे ट्रेक्टर के माध्यम से अन्यत्र ले जाया जा रहा था।पटवारी अंकिता डावर एवँ अन्य 4 साथी पटवारीयों के द्वारा जब्ती की कार्रवाई कर 1 जेसीबी एवं 2 ट्रेक्टर को तहसील कार्यालय लाया गया । तहसील कार्यालय में जब्ती बनाकर पंधाना थाना के सुपुर्द किया गया।जे सी बी और ट्रेक्टर से अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन करने का कार्य किया जा रहा था। इन तीनों वाहनों पर कार्रवाई करते हुए मौका पंचनामा तैयार कर तीनों वाहनों को पंधाना थाने के सुपुर्द किया गया। इस संबंध मे तहसीलदार राधा महंत ने बताया कि पटवारी अभिलेख के अनुसार खसरा नं.05 छोटे झाड़ के जंगल मद मे अंकित है और इसी स्थान पर उत्खनन का कार्य जारी था। मौके पर पटवारी अंकिता डावर एवं बंटी चौहान गाँव के लोगों की उपस्थिति मे पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की गई।Conclusion:अवैध उत्खनन जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर जप्त
पंधाना -- आसपास क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का धंधा वर्षों से अनवरत जारी है लेकिन संबंधित विभाग की कान पर जूं तक नहीं रेंगती, क्षेत्र के आसपास की नदी, नालो एवं तालाबों को इन अवैध कारोबारियों ने खोखला कर दिया है, वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं दिखाई पड़ती है! क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली रेत, मुरूम एवं नदी के मटेरियल से भरी रोजाना देखी जा सकती है मंगलवार 6 जून को शासकीय जमीन पर मुरूम का अवैध उत्खनन करने वाले 1जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जब्त कर तहसीलदार ने थाने के सुपुर्द किया।एस डी एम हेमलता सोलंकी की उपस्थिति में होगी कार्यवाही ।
ग्राम निहालवाड़ी में शासकीय जमीन पर अवैध मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना 4.30 बजे प्राप्त होते ही पटवारी अंकिता डावर ने पाया कि शासकीय जमीन मे जेसीबी के माध्यम से मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा है,जिसे ट्रेक्टर के माध्यम से अन्यत्र ले जाया जा रहा था।पटवारी अंकिता डावर एवँ अन्य 4 साथी पटवारीयों के द्वारा जब्ती की कार्रवाई कर 1 जेसीबी एवं 2 ट्रेक्टर को तहसील कार्यालय लाया गया । तहसील कार्यालय में जब्ती बनाकर पंधाना थाना के सुपुर्द किया गया।जे सी बी और ट्रेक्टर से अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन करने का कार्य किया जा रहा था। इन तीनों वाहनों पर कार्रवाई करते हुए मौका पंचनामा तैयार कर तीनों वाहनों को पंधाना थाने के सुपुर्द किया गया। इस संबंध मे तहसीलदार राधा महंत ने बताया कि पटवारी अभिलेख के अनुसार खसरा नं.05 छोटे झाड़ के जंगल मद मे अंकित है और इसी स्थान पर उत्खनन का कार्य जारी था। मौके पर पटवारी अंकिता डावर एवं बंटी चौहान गाँव के लोगों की उपस्थिति मे पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की गई।
पंधाना -- आसपास क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का धंधा वर्षों से अनवरत जारी है लेकिन संबंधित विभाग की कान पर जूं तक नहीं रेंगती, क्षेत्र के आसपास की नदी, नालो एवं तालाबों को इन अवैध कारोबारियों ने खोखला कर दिया है, वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं दिखाई पड़ती है! क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली रेत, मुरूम एवं नदी के मटेरियल से भरी रोजाना देखी जा सकती है Body:अवैध उत्खनन जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर जप्त
पंधाना -- आसपास क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का धंधा वर्षों से अनवरत जारी है लेकिन संबंधित विभाग की कान पर जूं तक नहीं रेंगती, क्षेत्र के आसपास की नदी, नालो एवं तालाबों को इन अवैध कारोबारियों ने खोखला कर दिया है, वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं दिखाई पड़ती है! क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली रेत, मुरूम एवं नदी के मटेरियल से भरी रोजाना देखी जा सकती है मंगलवार 6 जून को शासकीय जमीन पर मुरूम का अवैध उत्खनन करने वाले 1जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जब्त कर तहसीलदार ने थाने के सुपुर्द किया।एस डी एम हेमलता सोलंकी की उपस्थिति में होगी कार्यवाही ।
ग्राम निहालवाड़ी में शासकीय जमीन पर अवैध मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना 4.30 बजे प्राप्त होते ही पटवारी अंकिता डावर ने पाया कि शासकीय जमीन मे जेसीबी के माध्यम से मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा है,जिसे ट्रेक्टर के माध्यम से अन्यत्र ले जाया जा रहा था।पटवारी अंकिता डावर एवँ अन्य 4 साथी पटवारीयों के द्वारा जब्ती की कार्रवाई कर 1 जेसीबी एवं 2 ट्रेक्टर को तहसील कार्यालय लाया गया । तहसील कार्यालय में जब्ती बनाकर पंधाना थाना के सुपुर्द किया गया।जे सी बी और ट्रेक्टर से अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन करने का कार्य किया जा रहा था। इन तीनों वाहनों पर कार्रवाई करते हुए मौका पंचनामा तैयार कर तीनों वाहनों को पंधाना थाने के सुपुर्द किया गया। इस संबंध मे तहसीलदार राधा महंत ने बताया कि पटवारी अभिलेख के अनुसार खसरा नं.05 छोटे झाड़ के जंगल मद मे अंकित है और इसी स्थान पर उत्खनन का कार्य जारी था। मौके पर पटवारी अंकिता डावर एवं बंटी चौहान गाँव के लोगों की उपस्थिति मे पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की गई।Conclusion:अवैध उत्खनन जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर जप्त
पंधाना -- आसपास क्षेत्रों में अवैध उत्खनन का धंधा वर्षों से अनवरत जारी है लेकिन संबंधित विभाग की कान पर जूं तक नहीं रेंगती, क्षेत्र के आसपास की नदी, नालो एवं तालाबों को इन अवैध कारोबारियों ने खोखला कर दिया है, वर्षों से चल रहे इस गोरखधंधे को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं दिखाई पड़ती है! क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अनगिनत ट्रैक्टर ट्राली रेत, मुरूम एवं नदी के मटेरियल से भरी रोजाना देखी जा सकती है मंगलवार 6 जून को शासकीय जमीन पर मुरूम का अवैध उत्खनन करने वाले 1जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जब्त कर तहसीलदार ने थाने के सुपुर्द किया।एस डी एम हेमलता सोलंकी की उपस्थिति में होगी कार्यवाही ।
ग्राम निहालवाड़ी में शासकीय जमीन पर अवैध मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना 4.30 बजे प्राप्त होते ही पटवारी अंकिता डावर ने पाया कि शासकीय जमीन मे जेसीबी के माध्यम से मुरूम उत्खनन का कार्य किया जा रहा है,जिसे ट्रेक्टर के माध्यम से अन्यत्र ले जाया जा रहा था।पटवारी अंकिता डावर एवँ अन्य 4 साथी पटवारीयों के द्वारा जब्ती की कार्रवाई कर 1 जेसीबी एवं 2 ट्रेक्टर को तहसील कार्यालय लाया गया । तहसील कार्यालय में जब्ती बनाकर पंधाना थाना के सुपुर्द किया गया।जे सी बी और ट्रेक्टर से अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन करने का कार्य किया जा रहा था। इन तीनों वाहनों पर कार्रवाई करते हुए मौका पंचनामा तैयार कर तीनों वाहनों को पंधाना थाने के सुपुर्द किया गया। इस संबंध मे तहसीलदार राधा महंत ने बताया कि पटवारी अभिलेख के अनुसार खसरा नं.05 छोटे झाड़ के जंगल मद मे अंकित है और इसी स्थान पर उत्खनन का कार्य जारी था। मौके पर पटवारी अंकिता डावर एवं बंटी चौहान गाँव के लोगों की उपस्थिति मे पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की गई।