ETV Bharat / state

दुष्कर्म कर 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - rape case

खंडवा जिले में दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 50 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस वारदात में लिप्त होने के चलते उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

rape case
दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 12:26 PM IST

खंडवा। जिले के धनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित दिलावर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुआ आरोपी किराना दुकान चलाता है.

बता दें कि, 50 साल के दिलावर ने पहले तो नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने दिलावर के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये है पूरी घटना

दरअसल, 13 वर्षीय नाबालिग सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे किराना दुकान पर सामान लेने आई थी, जिसके बाद दिलावर उसे बहलाकर-फुसलाकर घर के अंदर ले गया. इसी मौके का फायदा उठाते हुए उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करने लगा. इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

दिलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी की मदद ली. दोनों मृतका के शव को ठिकाने लगाने के लिए बाेरे में भरकर घसीटते हुए छत पर ले गए. इसी दौरान पड़ोसी ने ये करतूत देख ली, जिसके बाद तुरंत मृतका के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने दिलावर के यहां आकर बेटी के बारे में जानकारी मांगी. पहले तो आरोपी टालमटोल करने लगा, लेकिन जब अंदर जाकर देखा, तो बेटी की चप्पल और स्वेटर मिले. इस बीच आरोपित पति-पत्नी भाग गए. इसके बाद छत पर जाकर देखा, तो वहां बच्ची की लाश पड़ी हुई थी. वहीं घटना की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ लग गई. इस बीच धनगांव थाने से पुलिसकर्मी और एफएलएल टीम भी मौके पर पहुंच गए.

सीमा अलावा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक
जंगल में जाकर छुप गया था आरोपी

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद आरोपित दिलावर वहां से भागकर जंगल में छुप गया था. घटना के करीब 6 घंटे बाद जंगल की सर्चिंग की गई, जिसके बाद पुलिस ने दिलावर को पकड़ लिया. वहीं खंडवा से एसपी विवेक सिंह भी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने घटना को लेकर जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की.

खंडवा। जिले के धनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपित दिलावर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुआ आरोपी किराना दुकान चलाता है.

बता दें कि, 50 साल के दिलावर ने पहले तो नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी. वहीं इस मामले में पुलिस ने दिलावर के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ये है पूरी घटना

दरअसल, 13 वर्षीय नाबालिग सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे किराना दुकान पर सामान लेने आई थी, जिसके बाद दिलावर उसे बहलाकर-फुसलाकर घर के अंदर ले गया. इसी मौके का फायदा उठाते हुए उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करने लगा. इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

दिलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी पत्नी की मदद ली. दोनों मृतका के शव को ठिकाने लगाने के लिए बाेरे में भरकर घसीटते हुए छत पर ले गए. इसी दौरान पड़ोसी ने ये करतूत देख ली, जिसके बाद तुरंत मृतका के परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने दिलावर के यहां आकर बेटी के बारे में जानकारी मांगी. पहले तो आरोपी टालमटोल करने लगा, लेकिन जब अंदर जाकर देखा, तो बेटी की चप्पल और स्वेटर मिले. इस बीच आरोपित पति-पत्नी भाग गए. इसके बाद छत पर जाकर देखा, तो वहां बच्ची की लाश पड़ी हुई थी. वहीं घटना की जानकारी लगते ही लोगों की भीड़ लग गई. इस बीच धनगांव थाने से पुलिसकर्मी और एफएलएल टीम भी मौके पर पहुंच गए.

सीमा अलावा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक
जंगल में जाकर छुप गया था आरोपी

नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद आरोपित दिलावर वहां से भागकर जंगल में छुप गया था. घटना के करीब 6 घंटे बाद जंगल की सर्चिंग की गई, जिसके बाद पुलिस ने दिलावर को पकड़ लिया. वहीं खंडवा से एसपी विवेक सिंह भी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने घटना को लेकर जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की.

Last Updated : Jan 12, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.