कटनी। विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी अभिषेक ताम्रकार की लाश हिनौता गांव के महानदी पुल के पास बोरे के अंदर मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या जमीन के विवाद के कारण की गई है. युवक की हत्या लकड़ी काटने वाली आरी और कुल्हाड़ी से की गई थी. साक्ष्यों को छिपाने के लिए आरोपियों ने युवक के धड़ और कटे सिर को बोरे में बंद कर हिनौता गांव के पास महानदी में फैंक दिया था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नदी में मिला लापता युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
जमीनी विवाद के चलते की थी हत्या
विजयराघवगढ़ SDOP शिखा सोनी के अनुसार मृतक अभिषेक ताम्रकार के भाई अमर ताम्रकार और उसकी मां पुष्पा ताम्रकार द्वारा बताया गया कि रमेश ताम्रकार, अर्चना ताम्रकार और उनके लड़के शिवम ताम्रकार व सत्यम ताम्रकार से पुराना जमीन का विवाद चल रहा था. इन्हीं लोगों के द्वारा घटना दिनांक को अभिषेक ताम्रकार के साथ मारपीट कर सिर को काटकर धड़ से अलग कर हत्या कर कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान संदेहियों ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया.
यह है मामला
बतादें है कि विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी अभिषेक पिता कैलाश प्रसाद ताम्रकार (29 वर्ष) 29 जनवरी को घर से लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. इस बीच 13 फरवरी की सुबह विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत हिनौता गांव महानदी पुल पास बोरे के अंदर एक युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस टीम वहां पर पहुंची. जहां पर लाश की शिनाख्त लापता हुए युवक अभिषेक के रुप में की गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की थी.