ETV Bharat / state

धोखाधड़ी की शिकायत करने पर महिलाओं को मिल रही धमकी, एसपी और डीएम से की शिकायत

कटनी के कुठला थाना क्षेत्र की महिलाओं को धमकियां मिल रही हैं, इन महिलाओं ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है, जिससे नाराज होकर आरोपी इन महिलाओं को धमकियां दे रहे हैं.

महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:26 AM IST

कटनी। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने पर महिलाओं को आरोपियों की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसकी शिकायत महिलाओं ने एसपी और डीएम से की है. पीड़ित महिलाएं मंगलवार को कटनी कलेक्टर और एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने बताया कि उनके केस दर्ज कराने के कारण आरोपी उन पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं.

महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत

जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने बताया कि इन महिलाओं को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है, क्योंकि इन महिलाओं ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. महिलाओं ने चेतावनी दी की अगर पुलिस जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती तो वो आंदोलन करेंगी.

बैक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इन महिलाओं के पैसे निकाल लिए है, जिसके बाद महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने 420 सी का मुकदमा दर्ज किया, लेकिम 10 दिन बात जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

कटनी। खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करने पर महिलाओं को आरोपियों की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं. जिसकी शिकायत महिलाओं ने एसपी और डीएम से की है. पीड़ित महिलाएं मंगलवार को कटनी कलेक्टर और एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने बताया कि उनके केस दर्ज कराने के कारण आरोपी उन पर मामला वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. महिलाओं ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं.

महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत

जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान ने बताया कि इन महिलाओं को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है, क्योंकि इन महिलाओं ने उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. महिलाओं ने चेतावनी दी की अगर पुलिस जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती तो वो आंदोलन करेंगी.

बैक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इन महिलाओं के पैसे निकाल लिए है, जिसके बाद महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने 420 सी का मुकदमा दर्ज किया, लेकिम 10 दिन बात जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसकी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

Intro:कटनी । कुठला थाना क्षेत्र के खरखारी गांव की महिलाएं मंगलवार को एसपी कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताएं कि उनके गांव के ही आरोपी युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । आरोपी युवक सिर्फ इसलिए धमकी दे रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर 420 ई का मुकदमा दर्ज है और उसे वापस लेने के लिए बना रहे हैं दबाव ।


Body:वीओ - लोन के पैसे से मिलने वाली मार्जन मनी को अत्यंत व्यवसाई शाखा के अधिकारी और कर्मचारियों व सेंट्रल बैंक देवरी टोला के मैनेजर सहित खातेदार द्वारा धोखा देकर पैसे पीड़ित महिलाओं का निकाल कर गायब कर दिए थी । जिस पर कुठला थाना पुलिस ने धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया था । लेकिन आरोपियों को 10 दिन बीत जाने के बाद भी अरेस्ट नहीं किए , जिस कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हैं , यहां तक कि आरोपियों द्वारा महिलाओं को धमकी देकर मामले को वापस लेने का बना रहे हैं दबाव ।


Conclusion:फाईनल - महिलाओं ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य डॉ एके खान और एसपी वा कलेक्टर से शिकायत करते हुए आरोप लगाए कि आरोपी युवकों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए जातिगत अपमानित कर रहे हैं । वही डॉक्टर एके खान बताया कि इन महिलाओं को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि इन महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था , लेकिन आज दिनांक तक उन युवकों को अरेस्ट नहीं किए , जिस कारण से युवकों द्वारा जातिगत अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं । अगर पुलिस इन आरोपी को जल्द अरेस्ट नहीं करती तो आने वाले समय में आंदोलन करने के लिए इन महिलाओं के साथ मैं भी उतरूंगा ।

बाईट - मिथला बाई - पीड़ित
बाईट - डॉ एके खान - जिला पंचयय सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.