कटनी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मिलावटी चीजों पर नकेल कसने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया था, जिसके बाद लगातार छापामार कार्रवाई की गई. कटनी में भी एक महीने में ऐसी तीन जगह कार्रवाई की गई.
एक मिठाई की दुकान के संचालक के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. उसके 1 महीने के अंदर ही दो और लोग जिसमें आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक आशीष पांडे और मिलावटी डीजल के मामले में नीलेश जैन के ऊपर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इन कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है. कार्रवाई के चलते मिलावटी चीजों को बनाने के कारोबारी बाजार से नदारद नजर आ रहे हैं.