कटनी। जिले के ढूंढ़री के श्री स्वयं सहायता समूह की आदिवासी महिलाओं ने जिला पंचायत सीईओ से मिलकर एक शिक्षक के खिलाफ जातिगत टिप्पड़ी करने का आरोप लगाया है, साथ ही ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है. महिलाओं ने आरोप लगाया की शिक्षक उन्हें जातिगत रूप से अपमानित करता है.
महिलाओं ने बताया कि ढूंढ़री स्कूल प्रभारी, प्रशांत शुक्ला उन्हें परेशान करता है और उन पर जातिगत टिप्पड़ी करता है. महिलाओं का कहना है कि शिक्षक उन्हें निची जाति का बताकर कहते हैं कि 'तुम नीची जाति के हो तुम्हारा बनाया खाना हमारे बच्चे नहीं खाएंगे'. महिलाओं ने इसके शिकायत पहले भी अधिकारियों से की पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जिला पंचायत सदस्य डॉ एके ख़ान ने बताया कि महिलाओं ने जानकारी दी थी कि ढूंढ़री प्राथमिक शाला के शिक्षक उन्हें जातिगत रूप से अपमानित करते हैं, महिलाओं ने शिक्षक पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.