कटनी। कोरोना संक्रमण काल में लोगों की परेशानियां भले ही बढ़ी हुई हैं, लेकिन आवागमन में कमी होने के कारण इस वर्ष सड़क हादसों में भी कमी आई है. पिछले साल की तुलना में इस साल नवंबर माह तक की स्थिति में लगभग 200 सड़क हादसे कम हुए हैं, इसका मुख्य कारण है लॉकडाउन के दौरान वाहनों के ना चलने को माना जा रहा है.
इन महीनों में इतने हादसे
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि जनवरी से नवंबर 2019 तक के आंकड़ों पर यदि नजर डाली जाए तो जिले में 917 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें 164 लोगों की मौतें हुई थी वहीं 1056 लोग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे.
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष यदि जनवरी से नवंबर लास्ट तक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जिले में 777 सड़क हादसे हुए हैं, हालांकि सड़क हादसे कम होने के बाद भी मृतकों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2020 में अधिक रही है.
वहीं जनवरी से नवंबर तक 180 लोग अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा चुके हैं, तो 822 लोग गंभीर रूप से या मामूली हादसों में घायल हुए हैं. अकेले नवंबर माह के हादसों पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2019 में 93 सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि इस वर्ष नवंबर माह में 74 सड़क हादसे हुए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या दुगनी यानी 20 रही है.
लॉकडाउन के चलते दुर्घटनाओं में कमी
साल भर में सड़क हादसों में आई कमी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के समय आवागमन कम होने और वाहन न चलने के कारण जहां सड़क हादसे कम हुए हैं तो वहीं पुलिस ने जिले भर के खतरनाक प्वाइंटों को चिन्हित किया था, उसके बाद नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी नगर निगम व अन्य विभागों से संपर्क कर डेंजर प्वाइंटों पर बेरिगेट या अन्य सुरक्षा के उपाय कराए गए हैं, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके. अलबत्ता इसका भी असर इस वर्ष देखने को मिला है.