कटनी। ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की वारदात को रोकने के लिए रेलवे पुलिस ने एक टीम तैयार कर ली है. इसी कड़ी में जीआरपी को सूचना मिली थी कि गायत्री नगर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ लोग आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसके बाद जीआरपी ने तीन आरोपियों को धर दबोचा.
जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चढ़ार ने बताया कि आरोपियों की पहचान शुभम टकला, सोनू और दिनेश के रूप में हुई है. युवकों के पास से दो लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, मोबाइल सहित भगवान की मूर्ति बरामद की गई है, जिनकी कीमत तकरीबन 4 लाख 20 हजार 700 रुपए बताई जा रही है. आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.