कटनी। परीक्षा के नजदीक आते ही बच्चे अपनी बोर्ड की परीक्षा को लेकर चिंता में रहते हैं. इसी चिंता को दूर करने के लिए ईटीवी भारत अपने खास प्रोग्राम 'परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान' के जरिए छात्रों को उनके सवालों का जवाब उपलब्ध करा रहा है. कटनी जिले के होमगार्ड में पदस्थ प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता ऐसे बच्चों के लिए फरिश्ता बनकर आई हैं. वो बच्चों को ना केवल परीक्षा की तैयारी की टिप्स दे रही हैं, बल्कि टेंशन मुक्त रहने की सलाह दे रही हैं.
गरीब बच्चों को दे रही निःशुल्क शिक्षा
श्वेता गुप्ता का चयन 2017 में होमगार्ड में प्लाटून कमांडर के पद पर हुआ था और 2 साल की ट्रेनिंग के बाद उनकी पोस्टिंग कटनी हो गई. नौकरी के दौरान श्वेता गुप्ता के मन में ख्याल आया कि उनकी मंजिल ये तो नहीं है, अभी उनको अपनी मंजिल पाना है और आईपीएस बनना है. जिसके लिए श्वेता ने अपनी तैयारी के साथ-साथ स्कूली बच्चों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे बच्चों को होमगार्ड के ऑफिस में ही क्लास देना शुरू कर दिया. श्वेता बोर्ड क्लास के छात्रोंं के अलावा हर क्लास के गरीब बच्चों को निःशुल्क में शिक्षा देती हैं.
श्वेता गुप्ता बच्चों को दे रही बोर्ड परीक्षा की जानकारी
श्वेता गुप्ता ने बताया कि सब बच्चों को विशेष रूप से बताया जाता है कि कोई भी परीक्षा को कैसे लिया जाता है, कोई भी बच्चा घबराए नहीं अगर पेपर बिगड़ जाता है तो कोई दिक्कत की बात नहीं दूसरे पेपर को अच्छे से करने का प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ाई को समझने की कोशिश करें, सफलता जरूर मिलेगी. वहीं छात्राओं ने बताया कि श्वेता मैडम उनको बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाती हैं और उनका समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा है. छात्रों ने कहा कि सब को जल्द समझ में आ जाता है और तो और बोर्ड परीक्षा में बैठ रही छात्राओं को सरल तरीके से बताई जाती है, जिसे आसानी से याद हो जाता है.
कराई जा रही प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी
परीक्षा की जानकारी दे रही श्वेता गुप्ता का मानना है कि वह उन बच्चों को पढ़ा रही हैं, जिनके पास कोई साधन नहीं है. इसलिए उन लड़कियों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा के विषय में भी बताती हैं. श्वेता गुप्ता ने कहा कि जब बच्चे नौकरी के लायक हो जाएं तो उनको ये पता हो कि वे किस पोस्ट के लिए मेहनत कर रहे हैं. वहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र छात्राओं को किसी भी विषय को लेकर अगर बार-बार रिवीजन करेंगे तो कभी फेल नहीं होंगे.