कटनी। बड़वारा में कोरोना संदिग्ध मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, महगवां निवासी व्यक्ति दस दिन पूर्व विदिशा जिले से काम करके घर वापस आया था, कुछ दिन बाद उसे खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जब रामलाल कोल के अस्वस्थ होने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो गांव में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में लोगों ने इसकी जानकारी रैपिड रिस्पांस टीम को दी, जिसके बाद रैपिड रिस्पॉन्स टीम मौके पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर जिला अस्पताल भर्ती कराया, साथ ही कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लेकर भी जबलपुर भेजा है.
डॉक्टरों की माने तो संदिग्ध व्यक्ति पिछले सात वर्षों से दमा की बीमारी से ग्रसित है. हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि कोरोना की दस्तक है या फिर पुरानी बीमारी, संदिग्ध के परिवार के ऊपर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है, साथ ही गांव के लोगों को घर में रहने की समझाइश भी दी गई है.