ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट, पीड़ित की मां ने आरपीएफ पर लगाए गंभीर आरोप - katni police station

कटनी शहर के मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित की मां ने आरपीएफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

रेलवे स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:52 PM IST

कटनी। शहर के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने पीटा है. जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रेलवे स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट

पीड़ित की मां के मुताबिक वे दमोह जिले के निवासी हैं और वे प्रयागराज से वापिस लौटे थे और स्टेशन के मुसाफिर खाने में इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनका बेटा बाहर चला गया. इस दौरान आरपीएफ के जवान और चौकी प्रभारी राहुल रावत ने उसके साथ मारपीट की. इसकी जानकारी उन्हें दमोह जाकर लगी. जिसके बाद अगले कटनी पहुंचे और स्थानीय पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पीड़िता शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं जांच अधिकारी केके चौबे का कहना है कि मामला स्टेशन के बाहर का है. साथ ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के साथा मारपीट करने की आशंका है. पीड़ित पक्ष द्वारा रेलवे पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

कटनी। शहर के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने पीटा है. जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रेलवे स्टेशन पर मानसिक विक्षिप्त के साथ मारपीट

पीड़ित की मां के मुताबिक वे दमोह जिले के निवासी हैं और वे प्रयागराज से वापिस लौटे थे और स्टेशन के मुसाफिर खाने में इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनका बेटा बाहर चला गया. इस दौरान आरपीएफ के जवान और चौकी प्रभारी राहुल रावत ने उसके साथ मारपीट की. इसकी जानकारी उन्हें दमोह जाकर लगी. जिसके बाद अगले कटनी पहुंचे और स्थानीय पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पीड़िता शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं जांच अधिकारी केके चौबे का कहना है कि मामला स्टेशन के बाहर का है. साथ ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के साथा मारपीट करने की आशंका है. पीड़ित पक्ष द्वारा रेलवे पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है.

Intro:कटनी । रेलवे की सुरक्षा के जरिए यात्रियों को सुरक्षा पहुंचाने का दावा करने वाली आरपीएफ का एक खौफनाक चेहरा भी सामने आया है । कटनी मुड़वारा स्टेशन पर बनी आरपीएफ पोस्ट में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई ।
चोट के गंभीर निशान और खुद मानसिक विक्षिप्त युवक सनी राय है । ईश्वर की मार झेल रहे इस युवक पर आरपीएफ ने भी नहीं बख्शा है ।


Body:वीओ - घायल युवक की मां के मुताबिक वह दमोह के रहने वाले हैं और वह इलाहाबाद से लौटकर कटनी आई थी । जहां मुड़वारा स्टेशन से दमोह जाने के लिए ट्रेन पकड़ना था । महिला सरोज राय के साथ उनका बेटा सनी राय भी आया था । जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है । देर रात ट्रेन का इंतजार करते वक्त महिला की आंख लग गई । इस दौरान अचानक उठकर स्टेशन के बाहर निकल आया । जहां आरपीएफ के जवानों ने उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया । मानसिक रूप से विकलांग है । लिहाजा किसी तरह का मुकम्मल जवाब नहीं दे सका बस इसी से गुना है पर उसे मुड़वारा के आरपीएफ पोस्ट में ले जाकर पूछताछ के नाम पर बेरहमी से पिटाई कर दी गई थोड़ी देर बाद जब आपको समझ में आया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है उसे छोड़ दिया गया अपनी मां को भी कुछ नहीं बता पाया । लेकिन थोड़ी देर बाद सामान लौटाने आए तब मामला खुला । अपने बेटे को लेकर पहुंची और उसने सनी को नहलाने के लिए कपड़ा उतारा तो पूरा शरीर चोट के निशान से नीला पड़ा हुआ था । चोट को देखते ही महिला ने समझ लिया कि दरअसल मामला क्या है । अपने घायल बेटे को लेकर महिला को दुबारा कटनी पहुंची । और कटनी रेल पुलिस में आरपीएफ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया ।


Conclusion:फाईनल - इधर कटनी रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन सरोज राय के आरोप पर आरपीएफ के खिलाफ मामले को जांच में लिया या नहीं जीआरपी ने जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की बात कह रही है ।
जाहिर तौर पर जिस तरह के निशान सनी के शरीर पर हैं तो साफ बयां कर रहे हैं कि उसके साथ मारपीट किसने किया होगा लेकिन जब तक मामले की जांच ना हो जाए उसे इंसाफ मिलना मुश्किल है । मामले में यह देखना दिलचस्प होगा कि ईश्वर प्रताड़ित सनी को जमीन पर न्याय मिल पाता है या नहीं ।

बाईट - सरोज राय - पीड़ित की माँ
बाईट - के.के.चौवे - जांच अधिकारी जीआरपी पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.