ETV Bharat / state

कटनी में मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई - Collector Shashibhushan

कटनी जिले में मसाला फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां से बड़ी मात्रा में कीट युक्त धनिया और 180 किलोग्राम जीरा का सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया.

Raids on spice factory
मसाला फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 11:17 AM IST

कटनी। कटनी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया कटायेघाट में संचालित होने वाली मसाला फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई, मसाला फैक्ट्री की संचालक गोलबाजार निवासी महिमा अग्रवाल हैं. इस कार्रवाई में एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे, रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, एसआई एमएल करण, प्रदूषण विभाग, नगर निगम सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक कर्मचारी और पुलिस टीम मौजूद रहे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

कलेक्टर शशिभूषण ने संयुक्त जांच दल गठित किया है, जहां टीम के द्वारा खड़े मसालों और पिसे मसालों का भंडारण पाया गया. मौके से 25 बोरी कीट युक्त धनिया और 180 किलोग्राम जीरा बरामद किया गया, जिसका सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया. इसी के साथ नगर निगम और प्रदूषण विभाग की टीम द्वारा दो क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे ने बताया कि, जो कीट युक्त धनिया जब्त किया गया है, उसमें ज्यादा मात्रा में कीड़े थे, जो लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है.

कटनी। कटनी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया कटायेघाट में संचालित होने वाली मसाला फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई, मसाला फैक्ट्री की संचालक गोलबाजार निवासी महिमा अग्रवाल हैं. इस कार्रवाई में एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे, रंगनाथ थाना प्रभारी नितिन कमल, एसआई एमएल करण, प्रदूषण विभाग, नगर निगम सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक कर्मचारी और पुलिस टीम मौजूद रहे. इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

कलेक्टर शशिभूषण ने संयुक्त जांच दल गठित किया है, जहां टीम के द्वारा खड़े मसालों और पिसे मसालों का भंडारण पाया गया. मौके से 25 बोरी कीट युक्त धनिया और 180 किलोग्राम जीरा बरामद किया गया, जिसका सैंपल लेकर नष्ट कर दिया गया. इसी के साथ नगर निगम और प्रदूषण विभाग की टीम द्वारा दो क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे ने बताया कि, जो कीट युक्त धनिया जब्त किया गया है, उसमें ज्यादा मात्रा में कीड़े थे, जो लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.