कटनी। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है सरकार लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं. कई जगहों पर लॉकडाउन का असर देखने को भी मिल रहा है. लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहां लॉकडाउन का उल्लंघन बेखौफ होकर किया जा रहा है. लोग अवैध कारोबार करने में जुटे हुए हैं.
ऐसा ही कुछ मामला कटनी में उजागर हुआ है जहां जिले के बड़वारा इलाके में लॉकडाउन के दौरान रेत माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं, कटनी जिले के बड़वारा थाने क्षेत्र में देर रात अवैध उत्खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक बड़वारा थाना क्षेत्र के खरहटा महानदी घाट पर रेत खनन करने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दबिश दी. जिसमें दो ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का खनन करते पाए गए. दोनों ही वाहनो पर माइनिंग एक्ट 102 के तहत कार्रवाई की गई, वहीं पूरा मामला सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.