कटनी। पन्ना मोड़ स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, आरोपी एटीएम से 5 लाख 55 हजार 6 सौ रुपए लेकर फरार हो गए थे. चोर गिरोह के एक सदस्य को कुठला थाने की पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि 15 और 16 सितंबर की दरम्यानी रात पन्ना मोड़ स्थित IDBI बैंक के एटीम को अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने गैस कटर की मदद से 5 लाख 55 हजार 6 सौ रुपए चुरा लिए थे. मामले की जानकारी IDBI बैंक मैनेजर को लगी, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीव फुटेज को खंगाला तो, राजस्थान के नंबर की एक कार दिखी जिसके बाद एक पुलिस टीम गठित कर राजस्थान भेजा गई.
जहां कुठाला थाने की पुलिस को हरियाणा के मेंवात जिला में कार मिली, कार चलाने वाले से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम रफीक खान निवासी हरियाणा के मठेपुर बताया. साथ ही उसने यह भी बताया कि वह खालिद खान,जाहिद खान और दीनमोहन के साथ कटनी पहुंचा था, जहां उन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, और वापस राजस्थान आ गए थे, जिसके एवज में उसे 50 हजार रुपए दिए थे.
कुठला थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य रफीक खान को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपए और कार जब्त की. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस तेजी से कर रही है.