ETV Bharat / state

नहीं गिर रहे प्याज के दाम, कटनी में भाव 50 के पार

कटनी के आसपास इलाके में प्याज की अच्छी आवक है, जिसके चलते प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं है. बावजूद इसके प्याज के भाव 50 से 60 रुपये है.

कटनी में प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:56 PM IST

कटनी। पूरे मध्यप्रदेश में प्याज के भाव में भले ही जमकर उछाल आया हो, लेकिन कटनी में इस मंहगाई का कोई खास असर नहीं है. कटनी की मंडी में के थोक व्यापारियों के मुताबिक कटनी के आसपास इलाके में प्याज की अच्छी आवक है, जिसके चलते प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं है. बावजूद इसके प्याज के भाव 50 से 60 रुपये है, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कटनी में प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं

व्यापारियों के मुताबिक कटनी के आसपास के इलाके में प्याज की अच्छी खेती हुई है, जो कि किसानों के पास अभी भी सुरक्षित है, जिसके चलते मंडी में पर्याप्त प्याज आ रही है. यही वजह है कि कटनी में प्याज के भाव में कोई खास अंतर नहीं आया है.

वही ग्राहको का कहना है कि जो प्याज बीस से पचीस रुपये में मिलता था, अब वह 50 रुपये में मिल रहा है, जिसके चलते उनकी रसोईं से प्याज गायब होता जा रहा है.

कटनी। पूरे मध्यप्रदेश में प्याज के भाव में भले ही जमकर उछाल आया हो, लेकिन कटनी में इस मंहगाई का कोई खास असर नहीं है. कटनी की मंडी में के थोक व्यापारियों के मुताबिक कटनी के आसपास इलाके में प्याज की अच्छी आवक है, जिसके चलते प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं है. बावजूद इसके प्याज के भाव 50 से 60 रुपये है, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कटनी में प्याज के भाव में कोई खास तेजी नहीं

व्यापारियों के मुताबिक कटनी के आसपास के इलाके में प्याज की अच्छी खेती हुई है, जो कि किसानों के पास अभी भी सुरक्षित है, जिसके चलते मंडी में पर्याप्त प्याज आ रही है. यही वजह है कि कटनी में प्याज के भाव में कोई खास अंतर नहीं आया है.

वही ग्राहको का कहना है कि जो प्याज बीस से पचीस रुपये में मिलता था, अब वह 50 रुपये में मिल रहा है, जिसके चलते उनकी रसोईं से प्याज गायब होता जा रहा है.

Intro:कटनी । भले ही पूरे मध्यप्रदेश में दशहरे के बाद प्याज के भाव में जमकर उछाल आया हो। लेकिन कटनी में ऐसा कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है । कटनी की मंडी में व्यापार करने वाले थोक व्यापारियों के मुताबिक कटनी के आसपास इलाके में प्याज की अच्छी आमद है । इसकी वजह से यहां पर रेट में कोई खास अंतर नहीं आया है ।


Body:वीओ - दुकानदारों के मुताबिक कटनी के आसपास के इलाके हैं। वहां पर प्याज की अच्छी खासी खेती होती है । और किसानों के पास अभी प्याज बची हुई । जिसके चलते बाजार में प्याज की आपूर्ति लगातार बनी हुई है । यही वजह है कि कटनी में कोई खास प्याज के रेटो में अंतर नहीं आया है । प्याज के रेट में भले ही उतार-चढ़ाव ना हो लेकिन खरीददारों के लिए यह बेहद परेशानी का सबब बना हुआ है ।


Conclusion:फाईनल - लोगों के मुताबिक प्याज के भाव 20 से ₹25 होते थे जो अब 50 साल हो गए हैं । जिसकी वजह से लोगों के सब्जी का स्वाद भी कम हो गया है । खासतौर पर प्याज काटने से पहले ही ग्राहकों के आंसू निकलने का काम कर रही है ।

बाईट - गोविंद कुशवाहा - थोक विक्रेता
बाईट- संजय रजक - ग्राहक
बाईट - महेश तिवारी - समाज सेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.