कटनी। जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में अपने ही सरकार से नाराज एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इजरायल ने सरकार के खिलाफ ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इजराइल के मुताबिक बिलायतकला स्थित सेकेंडरी स्कूल के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही यह भी बताया कि पूरा भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है, जिसकी जांच की मांग की जा रही है.
इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने प्रशासन के आला अधिकारियों को लिखित में सूचित भी किया है, लेकिन बावजूद इसके कोई जिम्मेदार आधकारी मौका मुआयना करने नहीं पहुंचा है और ना ही किसी भी प्रकार की ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है.