कटनी। पन्ना जिले के शाहनगर तहसील अंतर्गत हाई स्कूल पुरैना की छात्राएं अजीब हरकतें करती हुई दिखीं. इन छात्राओं की संख्या 6 से 7 है. छात्राओं की हरकतों के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. आननफानन में शिक्षकों ने छात्राओं के पैरेंट्स को बुलाया. इसी दौरान शाहनगर एसडीएम एवं तहसीलदार मौके पर पहुंच गईं और तुरंत ही शाहनगर स्वास्थ्य केंद्र में छात्राओं को पहुंचाया गया. जहां से 6 छात्राओं की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने कटनी जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां उनका उपचार जारी है.
7 छात्राओं को आए चक्कर : बताया जाता है कि शासकीय हाई स्कूल पुरैना में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा मनसा यादव को अचानक अजीबोगरीब तरह से घबराहट होने लगी और वह चक्कर खाकर गिर गई. इस दौरान अन्य छात्राएं रोने- चीखने लगीं. उसके बाद उन्हें पानी और तुलसी खिलाकर अस्पताल भेज दिया गया. स्कूल के पास रहने वाले बुजुर्ग विष्णु प्रसाद ने बताया कि 7 छात्राओं को एक साथ चक्कर आया और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल ले जाने से पहले तांत्रिक के पास झड़वाने के लिए ले जाया गया, उसके बाद अस्पताल भेजा गया है.
दमोह में स्कूल के सामने मैदान में आया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
अस्पताल में उपचार जारी : शाहनगर तहसील में पदस्थ एसडीएम रचना शर्मा ने बताया कि अभी डॉक्टरों की टीम उन्हें चेक कर रही है. सभी छात्राएं अभी डॉक्टर की देखरेख में हैं. एसडीएम ने यह भी कहा कि प्रशासनिक टीम गठित कराकर इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. कटनी जिला कलेक्टर अभी प्रसाद ने बताया कि कटनी अस्पताल में छात्राएं आई हैं. जिनको डॉक्टर की टीम इलाज कर रही है. सभी की हालत में सुधार है.